टायर की दुकान में काम करने वाले 15 वर्षीय किशोर की छाती में चाबी घोंप किया पंचर, हुई मौत
- रांची में एक टायर की दुकान में काम करने वाले 15 वर्षीय अरबाज अंसारी की छाती में अमन अंसारी नाम के युवक ने चाबी घोंप दी. चाबी घोंपने से अरबाज की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रांची. रांची के कांके थाना के अंतर्गत मिल्लत कॉलोनी में एक टायर की दुकान में काम करने वाले 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई. अरबाज अंसारी रोज की तरह दुकान में काम कर रहा था कि तभी एक अमन अंसारी निवासी सुकुरहुट्टू ने उसके सीने में चाबी घोंप दी. चाबी घोंपने से उसके सीने के अंदरूनी हिस्सों में काफी खून निकलने लगा, जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
चाबी घोंप भागा हमलावर
सुबह करीब 9 बजे के आसपास अरबाज रोज की तरह अपना काम कर रहा था कि तभी अमन आया और किसी बात को लेकर दोनों की बात होने लगी. इसी दौरान अमन अंसारी ने चाबी निकालकर अरबाज के सीने में घोंप दी. जिससे उसका हार्ट पंचर हो गया. जिससे हार्ट के अंदर काफी खून निकलने लगा.
रांची में ऑटो चालकों को पहनना होगा यूनिफॉर्म, इन रूटों में 1 अक्टूबर से लगेगा ज्यादा किराया
हार्ट में पंचर होने से हुई मौत
घायल अवस्था को अरबाज को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच कर बताया कि सीने में चाबी घोंपने से हार्ट पंचर हो गया है. अंदरूनी हिस्सों में अधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गई.
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पटना CBI करेगी एसआई रूपा तिर्की की मौत की जांच
आरोपी की तलाश के लिए की जा रही छापेमारी
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. सुकुरहुट्टू निवासी अमन अंसारी ने घटना को अंजाम दिया है. अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
अन्य खबरें
NHAI बनाएगा पटना से बिहटा तक 23 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क, इतने समय मे होगी तैयार
ATM कार्ड बदलकर युवक ने देहरादून की महिला के अकाउंट से निकाले पौने तीन लाख
PU CBCS: पटना यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में अगले सेशन से लागू होगा क्रेडिट सिस्टम
अयांश को 16 करोड़ का इंजेक्शन दिलाने फराह पहुंची KBC, अमिताभ बच्चन भी करेंगे मदद