26 फरवरी भारत बंद: रांची सहित पूरे राज्य में गुड्स की सप्लाई रहेगी ठप
- GST के नियमों को सरल, ई-वे बिल में संसोधन को वापस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर कंपेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है.
रांची: केंद्र सरकार से GST के नियमों को सरल, ई-वे बिल में संसोधन को वापस और पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को कम करने की मांग को लेकर व्यापारिक संगठन कंपेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT ने 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं CAIT के इस भारत बंद को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है. जिसके चलते शुक्रवार को रांची सहित पूरे राज्य में गुड्स की सप्लाई ठप रहेगी.
आपको बता दें कि CAIT की मांग है कि जीएसटी नियमों में संसोधन कर टैक्स स्लैब को और सरल बनाया जाए. साथ ही कई जीएसटी प्रावधानों को कठोर बताते हुए उन्हें खत्म करने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोर्टर्स GST के तहत आने वाले ई-वे बिल नियमों के साथ लगातार बढ़ती तेल की कीमतों का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ईंधन पर टैक्स घटाकर इनके बढ़ते दामों पर अंकुश लगाया जाए.
रांची सर्राफा बाजार में सोने में आई कमी चांदी में 210 रुपए आया उछाल, आज का भाव
ट्रांसपोर्ट एसोसिएसन के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को रांची में लगभग 500 ट्रक गुड्स की सप्लाई बाधित रहेगी. इसमें रोजमर्रा की जरूरत का सामान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत बंद के दौरान रांची में सामान की न ही कोई गाड़ियां आएंगी और न ही यहां से कोई वाहन जाएगा. इस दिन माल की बुकिंग, डिलीवरी, लदाई का काम पूरी तरह से बंद रहेगा.
पेट्रोल डीजल आज 26 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
अन्य खबरें
रांची में हर 'शनिवार, नो कार' की होगी शुरुआत, जानें डिटेल और तारीख
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, आंदोलनकारियों और आश्रितों को मिलेगी नौकरी-पेंशन
JPSC ने जारी किया परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, जानिए इस साल होंगे कौन-कौन एग्जाम
झारखंड में अब 21 साल से कम नहीं पी सकेंगे बीड़ी- सिगरेट, कानून लाएगी सोरेन सरकार