मिठाई की दुकान पर रंगदारी में रसगुल्ला न देने पर फायरिंग, 3 लोग गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 4:06 PM IST
  • रांची के गौशाला चौक के पास स्थित एक मिठाई की दुकान में मारपीट और फायरिंग हुई. रंगदारी के रूप में रसगुल्ला नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई की गई. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
रसगु्ल्ला न देने पर की फायरिंग

रांची: गौशाला चौक के पास मिठाई की दुकान में फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रंगदारी के रूप में रसगुल्ला न देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की गई. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. पकड़े गए आरोपियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस और दुकान से लूटी गई सीसीटीवी की क्षतिग्रस्त डीवीआर बरामद की गई है.

यहां के शंकर स्वीट्स दुकान में अपराधियों ने धावा बोलकर रंगदारी के रूप में जब दुकानदार से रसगुल्ला मांगा तो न देने पर बदमाशों ने दुकानदार की पिटाई की. फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. दुकानदार के मुताबिक आरोपी अक्सर दुकान में आकर मिठाई की डिमांड किया करते थे. इस बार मिठाई के बदले जब पैसे की मांग की गई तो अपराधियों ने मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

रांची: महिलाएं सूद पर पैसे न लें, मुस्लिम विकास मंच ने कहा कर्ज लेना हराम

मामले में गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.

पेट्रोल डीजल आज 1 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इन अपराधियों द्वारा लगातार मिठाई दुकानदार से रंगदारी मांगी जा रही थी जिसे न देने पर इन लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

 

अन्य खबरें