रांची में शोरूम बंद होने के बावजूद 4,149 गाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 12:48 PM IST
  • झारखंड में 22 अप्रैल से लगाए गए आंशिक लॉकडाउन में शोरूम बंद होने के बावजूद भी  रांची में कुल 4149 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ. इनमें मई महीने में 2468 गाड़ियों का और 1 से 10 जून तक 1681 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया.
रांची में शोरूम बंद होने के बावजूद 4,149 गाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

रांची. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान झारखंड में 22 अप्रैल से लगाए गए आंशिक लॉकडाउन में शोरूम बंद होने के बावजूद रांची में कुल 4149 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ. इनमें मई महीने में 2468 गाड़ियों का और 1 से 10 जून तक 1681 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. वहीं इस मामले में जिला परिवहन विभाग का कहना है कि आंशिक लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री बंद नहीं थी.

दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में 22 अप्रैल से आंशिक लॉकडाउन लगाया गया था. जिला परिवहन विभाग में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने और दफ्तर में भीड़ की वजह से 16 अप्रैल से ही कार्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था. डीटीओ में दो मई तक कोई काम नहीं हुआ.

पेट्रोल डीजल आज 11 जून का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में बढ़े तेल के दाम

3 मई को जब दफ्तर खुला तो लाइसेंस को छोड़कर बाकी रजिस्ट्रेशन जैसे कार्य चालू हो गए. लॉकडाउन में शोरूम खुलने पर पाबंदी थी, लेकिन फिर भी मई और जून के महीने में कुल 4149 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ.

रांची से बिहार जा रही 2 बसें जब्त, आपदा एक्ट के तहत ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में जिला परिवहन विभाग का कहना है कि आंशिक लॉकडाउन के दौरान शोरूम बंद थे लेकिन वर्कशॉप और मैकेनिकल से जुड़े कार्यों के लिए दुकानें खुलीं थीं. गाड़ियों की खरीद और बिक्री ऑनलाइन चालू होने की वजह से गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ.

अन्य खबरें