ट्रेन में पुलिस ने पकड़े शराब तस्कर, बिहार से कर रह थे बीयर की स्मगलिंग
- रांची में हटिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से 64 बीयर केन बरामद किया गया. दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया . दोनों के पास से 32-32 बीयर मिली.

रांची. रांची में मंगलवार देर रात हटिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से 64 बीयर केन बरामद किया गया. दरअसल, देर रात आरपीएफ को सूचना मिली कि ट्रेन में दो शराब तस्करों ने अपने पिठू बैग में बीयर केन छूपाया हैं. इसके बाद आरपीएफ स्पेशल टास्क की टीम ने उस ट्रेन में चेकिंग की. चेकिंग के दौरान ट्रेन के कोच न. S-1 में शौचालय के पास दो शराब तस्करों के पास से बीयर किंगफिसर 500ml की 32-32 केन मिली. इसकी सूचना जीआरपी हटिया को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के अधिकारियों ने 64 बीयर केन जब्त किया. इसके अलावा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान रणजीत कुमार यादव निवासी वैशाली, बिहार और विनोद भगत निवासी रांची, झारखण्ड के रुप में हुई.
प्रमोशन के इंतजार में रिटायर हो रहे JPSC के जरिए बहाल पुलिस अधिकारी, जानें वजह
मंगलवार देर रात हटिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन नंबर 08624 (हटिया -इस्लामपुर) स्पेशल से आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर बीयर केन लेकर तस्करी के लिए कहीं जा रहे हैं. इसके आधार पर आरपीएफ ने उक्त ट्रेन की चेकिंग किया. चेकिंग के दौरान ट्रेन के कोच न. S-1 में शौचालय के पास दो शराब तस्करों के पास से बीयर की 64 केन मिली. आरपीएफ ने इसकी सूचना जीआरपी के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने 64 बीयर केन जब्त कर दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
लंदन फेस्टिवल में छाई झारखंड में शूट हुई फिल्म 'राहगीर', मिले दो अवॉर्ड
अन्य खबरें
रांची का रिम्स पता लगाएगा बीमारियों के अनुवांशिक कारण, 67 लाख की पहली किस्त मिली
रांची में रेप की घटना के दो दिन बाद भी नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी
रांची समेत 9 जिलों में पाबंदियों में ढील के आसार, सीएम की बैठक में होगा फैसला
रांची सर्राफा बाजार में 08 जून को सोना चांदी में आया बम्पर उछाल, मंडी भाव