झारखंड के 8वीं के छात्रों को मिलेगी साइकिल, 122 करोड़ रुपए का आएगा खर्चा

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Feb 2021, 1:43 PM IST
  • झारखंड सरकार 8वीं के करीब 3 लाख छात्रों को अब साइकिल खरीद कर देगी. इस बार राज्य सरकार साइकिल के लिए छात्रों के अकाउंट में पैसे न देकर बल्कि उसे खरीदकर देगी. इसके लिए 122 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.
छात्र-छात्राओं को मिलेगी साइकिल

रांची: झारखंड सरकार 8वीं के करीब 3 लाख छात्रों को अब साइकिल खरीद कर देगी. इस बार राज्य सरकार साइकिल के लिए छात्रों के अकाउंट में पैसे न देकर बल्कि उसे खरीदकर देगी. ये साइकिलें कल्याण विभाग की योजना के तहत सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को ही दी जाएंगी.

जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव को राज्य योजना प्राधिकृत समिति की ओर से मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद छात्र-छात्राओं को साइकिलें बंटना शुरू हो जाएंगी. सरकार इस उद्देश्य से भी 8वीं के छात्र-छात्राओं को साइकिलें बांटेगी ताकि उन्हें हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए आने-जाने में कोई दिक्कत न हो.

झारखंड में एयर प्योरीफिकेशन के लिए योजना तैयार, 318 करोड़ रुपए होंगे खर्च

आपको बता दें कि राज्य में करीब 35,500 प्राइमरी और मध्य विद्यालय हैं जिनमें से केवल 2300 ही ऐसे हैं जहां छात्र-छात्राएं अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई कर सकते हैं. ज्यादातर मध्य विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों से काफी दूरी पर हैं. यही कारण है कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में छात्र-छात्राएं हाईस्कूल से पहले पढ़ाई छोड़ देते हैं.

बिहारशरीफ जा रही बस में रांची में डकैती, विरोध करने पर शख्स को मारी गोली, मौत

छात्रों को योजना के लाभ के तहत पिछले साल तक अकाउंट में प्रति छात्र 3500 रुपए दिए जाते थे. कई छात्र इस राशि से साइकिल नहीं खरीद पाते थे. इसलिए इसबार कल्याण विभाग ने 4500 रुपए प्रति छात्र साइकिल का बजट रखा है. जिस हिसाब से 122 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.

 

अन्य खबरें