आरटीई के तहत 25 फ़ीसदी बच्चों का नामांकन न करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

रांची . सोमवार को जिला स्कूल के सभागार में निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ आवश्यक बैठक हुई. इस बैठक में एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने निजी स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्धारित कोटा 25 फ़ीसदी बच्चों का नामांकन आरटीई के तहत किया जाए. इस कार्य में कोताही बरतने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीपीएल विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है. कोई भी स्कूल किसी भी हाल में ऑफलाइन आवेदन लेने से बचे.
एसडीओ ने निजी स्कूलों से कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में आरडीडीई सीईओ अरविंद बजे बिलुंग, डीएसई कमला सिंह के अलावा 74 स्कूलों को प्राचार्य मौजूद रहे.
पेट्रोल पंप में नाइट्रोजन गैस मशीन फिट करते समय हादसा, युवक को लगी गंभीर चोट
आरटीई के तहत नामांकन में कोताही बरतने वाले स्कूल अब कार्रवाई के जग में आएंगे. बीपीएल विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है किसी भी हाल में स्कूलों पर ऑफलाइन आवेदन लेने पर पाबंदी लगाई गई है.
अन्य खबरें
लोहड़ी पर धमाचौकड़ी करने की तैयारी में जुटी रांची नागरिक समिति
रांची: सीएम आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीदों को किया याद
रांची : अमेरिका में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में राज्य कर रहे हैं राजन
रांची: भारतीय नौसेना के लिए पनडुब्बी बनाएगा हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन