जातीय जनगणना को लेकर नीतीश के बाद अब झारखंड CM सोरेन करेंगे PM मोदी से मुलाकात

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 3:49 PM IST
  • जातिगत जनगणना मामले में बिहार सीएम नीतीश कुमार के बाद अब झारखंड सीएम हेमंत सोरेन भी पीएम मोदी से मिलेंगे. इसको लेकर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा सत्र के दौरान जानकारी दी. सीएम सोरेन ने बताया कि पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा है. जल्द ही झारखंड का प्रतिनिधि मंडल पीएम मोदी मुलाकात करेगा.
बिहार के बाद अब झारखंड का प्रतिनिधि दल जातिगत जनगणना को लेकर करेगा पीएम मोदी से मुलाकात

रांची. जातिगत जनगणना को लेकर प्रदेश समेत पूरे देश में सियासत बढ़ती जा रही है. अब बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जा रहे है. वो झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी से मिल सकते हैं. इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी से 12 से लेकर 20 सितंबर के बीच का समय मांगा है. इस मुलाकात की जानकारी सीएम सोरेन ने विधानसभा सत्र के दौरान पूछे एक सवाल पर दी.

एमएलए सुदिव्य कुमार ने सदन में उठाया था सवाल

झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सदन में जातिगत जनगणना और पिछड़ों को लेकर सवाल किया था, जिसम पर सीएम सोरेन से पीएम से मुलाकात करे की जानकारी इसकी जानकारी दी. इस दौरान आजसू विधायक सुदेश महतो ने दिल्ली में सर्वदलीय प्रतिनिधि की बैठक से पहले राज्य में बैठक की मांग उठाई. पीएम मोदी से मिलने जा रहे प्रतिनिधिमंडल में जानकारी अनुसार, 9 सदस्य शामिल हो सकते हैं.

NLU फंड मामले में झारखंड हाईकोर्ट की नाराजगी, कहा ऐसा लगता है सरकार न्यायपालिका से चाहती सीधा टकराव

आदिवासियों की कम हो रही जनसंख्या 

 सदन में भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने आदिवासियों को लेकर सरकार से सवाल किया. भाजपा विधायक ने पूछा कि प्रदेश में लगातार आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है. इसको लेकर सरकार क्या कर रही है. वहीं,   ऐसा क्यों हो रहा है ये कैसे रुकेगा, इसको लेकर सरकार क्या सोचती है, इसे सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.

झारखंड विधानसभा में नमाज रूम को लेकर बवाल, लाठीचार्ज के बाद कई नेता घायल

बिहार सीएम पहले कर चुके हैं जातीय जनगणना को लेकर पीएम से मुलाकात

बता दें कि इससे पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के सर्वदल के एक प्रतिनिधि मंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात कर जातिगत जनगणना को लेकर दिल्ली में बैठक की थी. जिसमें सभी ने मुलाकात के बाद पीएम मोदी के सकरात्मक रूख की बात कही थी. वहीं, इस बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ने एक सुर में कहा था कि पीएम मोदी ने जल्द ही निर्णय को लेकर आश्वासन जताया था.

अन्य खबरें