पांचवीं बेटी को जन्म देने पर ससुराल वालों ने पिला दिया जहर, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
- झारखंड के गोड्डा जिले में महिला ने पांचवी बेटी को जन्म दिया तो ससुरालजनों ने उसे जहर देकर जान से मारने की कोशिश की. सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर इलाज मिलने पर महिला की जान बचा ली गई.

रांची. आज के जमाने में हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं लेकिन आज भी बेटी को लेकर लोगों की सोच नहीं बदल पाई है. आज भी देश में बेटी पैदा होने पर दुख जताया जाता है या उसे ही जान से मारने का प्रयास किया जाता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला झारखंड के गोड्डा जिले से आया है जहां महिला ने पांचवी बेटी को जन्म दिया तो ससुरालजनों ने उसे जहर देकर जान से मारने की कोशिश की. जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो पड़ोसियों ने महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. मौके पर इलाज मिलने पर महिला की जान बचा ली गई.
पीड़िता शामिल बीवी ने जानकारी दी कि 13 साल पहले गुलाम अंसारी से उनका विवाह हुआ था. जिसके बाद उन्होंने 4 बेटियों को जन्म दिया. जैसे जैसे बेटियां पैदा होती रही उनके ससुराल वालों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. सास दिन भर ताने देती और पति ने धमकी दी अगर इस बार भी बेटी पैदा हुई तो वह उसे जान से मार देगा. पीड़िता ने बताया कि बकरीद के बाद महिला ने अपनी पांचवीं बेटी को जन्म दिया तो पति गुलाम अंसारी और महिला के ससुर ने उन्हें पकड़ा और सास ने उन्हें जबरदस्ती जहर पिलाने का प्रयास किया.
Jharkhand Weather: राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
ग्रामीणों को घटना की सूचना हुई तो उन्होंने तुरान पीड़िता तो अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ लोगों ने पीड़िता के मायके में इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में पीड़ित महिला की मां और अन्य परिजन उनके ससुराल पहुंचे. समय पर पीड़िता को अस्पताल पहुंचा दिया गया जिससे उसकी जान बच गई. पीड़िता की मां कुरैशा बीवी ने कहा कि 5 बेटियां होने पर उनका पति उन्हें प्रताड़ित करता था. पिछले दिनों भी इसकी सूचना उसे मिली थी, पर जब वो घर पहुंचीं तो उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने बताया कि बेटी का पति पांचवीं बेटी होने पर तलाक देने की धमकी भी देता था. नगर थाना प्रभारी मुकेश पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए उचित कार्रवाई की बात कही है.
अन्य खबरें
स्वास्थ विभाग के इजाजत के बिना चल रहे अस्पताल ने ली 14 वर्षीय किशोरी की जान
तेज आवाज के साथ रोडवेज बस की इंजन फेल, यात्रियों को किया गया दूसरी बस में शिफ्ट
JEE Advanced: सब्जी बिक्रेता का बेटा बनेगा इंजीनियर, हासिल की 1227वीं रैंक
वाराणसी: तीन दिन बाद बाजार खुलने से शहर में भीषण जाम, सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार