हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल समेत 34 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 3rd Sep 2021, 2:31 PM IST
  • 31 अगस्त को कटकमदाग के कुंसुभा गांव में दो पक्षों के बीच हाथापाई हुई थी. एक पक्ष ने हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष ने 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
MLA मनीष जायसवाल को मारपीट के मामले में आरोपी बनाया गया है. ( फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

रांची. 31 अगस्त को कटकमदाग के कुंसुभा गांव में दो पक्षों के बीच हाथापाई हुई थी. अब पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, जहां एक पक्ष ने हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया है वहीं, दूसरे पक्ष ने 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पहला मामला मुकेश प्रजापति की शिकायत पर दर्ज हुआ है. सदर विधायक मनीष जायसवाल के साथ ही उनके प्रतिनिधि दिनेश सिह राठौर, अजय साहू ,रंजन चौधरी, कुसुंभा मुखिया गणेश तुरी, धूपलाल यादव को नामजद किया गया है. जबकि इसके अलावा 34 अन्य लोगों को नामजद किया गया है. मामले में विधायक के बॉडीगार्ड को भी आरोपी बनाया गया है. कुसुम्भा पंचायत के मुखिया गणेश तुरी की शिकायत पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें मुकेश प्रजापति, प्रकाश गोप, अशोक यादव, वीरेन्द्र गोप, राजू गोप, विशाल प्रजापति (सभी बांका गांव निवासी), प्रमोद कुमार ,चंदन कुमार (कटकमदाग) और अजय प्रसाद तथा रिंकू प्रसाद महतो (बानादाग) सहित अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

जज उत्तम आनंद मौत केस: HC की कड़ी टिप्पणी- लगता है झारखंड सरकार हर संस्थान ध्वस्त करना चाहती है

दरअसल, मामले में एक पक्ष का आरोप है कि 31 अगस्त को कुसुम्भा गांव में छठ घाट उद्घाटन के बाद ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक मनीष जायसवाल सड़क के किनारे धान की फसल को देखने जा रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन नारेबाजी कर रहे लोग और ग्रामीण आपस में उलझ गए. विधायक मनीष जायसवाल और उनके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप है. दरअसल, इस मामले के बाद दोनों ही पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया था.

अन्य खबरें