आजसू पार्टी के पूर्व विधायक कमल किशोर की मौत, घर में बंद मिला शव
- आजसू के पूर्व विधायक कमल किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनका शव उनके घर में मिला. शुक्रवार को पुलिस घर का गेट तोड़कर उनके शव को बाहर निकाला. उनके साथ ही उनकी पत्नी भी बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी. जिसको रिम्स में भर्ती कराया गया,जहां उसका इलाज जारी है मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

रांची. ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उनके निधन की खबर मिलते ही उनकी पार्टी झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस को उनका शव उनके निवास पर मिला. साथ ही उनकी पत्नी भी बेसुध अवस्था में थी, जहां से उनको रिम्स में भर्ती कराया गया. अभी मरने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.
पुलिस ने दरवाजा तोड़ निकाला शव
जानकारी अनुसार, शुक्रवार को दोपहर में पुलिस ने कमल किशोर भगत के निवास का दरवाजा तोड़ उनके शव को बाहर निकाला. पुलिस को इस दौरान बेहोशी की हालत में उनकी पत्नी भी मिली. जिनको आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम के निर्देशन में उनका इलाज चल रहा है.
झारखंड : शूटिंग चैंपियंस का बंगाल में मिला शव, चौथे भारतीय शूटर लायक ने की सुसाइड
काफी समय से चल रहे थे बीमार
कमल किशोर काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते सामाजिक कार्यक्रमों में इधर आना जाना कम ही था. पुलिस इस तरह घर में संदिग्ध हालात में मौत के बाद शव पड़ा होने को लेकर जांच कर रही है हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है कि कमल किशोर की मौत किस तरह हुई है. पुलिस जांच कर रही है.
JPSC मुद्दे पर सदन में हंगामा, वेल में नारेबाजी करने पर जेपी पटेल मार्शल आउट
बता दें कमल किशोर 2009 से 2015 तक आजसू पार्टी से झारखंड विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. काफी दिनों की बीमारी के चलते वो अभी अस्पताल से ठीक होकर लौटे थे और फिर से राजनीति में सक्रिय हो रहे थे. इससे पहले ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
अन्य खबरें
Video: अर्धनग्न होकर दूल्हे के सामने अश्लील डांस करने लगी दुल्हन, सन्न रह गए गेस्ट
सड़क पर लोगों से मिलते तेजस्वी और राजश्री का फोटो वायरल, लोग कर रहे तारीफ
काशी का विकास पूरे देश के विकास के लिए बन सकता है रोडमैपः PM मोदी
Video: बेटी ने मां की करवाई दूसरी शादी, 17 साल की उम्र में छोड़कर चला गया था पति