रांची: दिल्ली फ्लाइट में मिले 5 कोरोना पॉजटिव, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी यात्रियों की कोविड जांच
- बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में 5 यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद झारखंड सरकार हरकत में आ गई है. सरकार ने ट्रेन, बस, और फ्लाइट से झारखंड आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए जांच टीम को बढ़ाया जाएगा

रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में 5 यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद झारखंड सरकार हरकत में आ गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की स्टेशनों और एयरपोर्ट पर जांच करने में जुट गई है. फिलहाल स्टेशन पर तैनात स्वास्थकर्मी बेंगलुरू, पुणे, केरल, दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की ही जांच कर रहे है, लेकिन अब उन्हें सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच करने को कहा गया है.
स्टेशनों पर सभी यात्रियों की जांच हो सके सरकार इसके लिए जांच टीम भी बढ़ाएगी. जांच टीम के साथ कुछ अन्य कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे. जिससे स्वास्थकर्मियों को सहूलियत होगी. ये कर्मचारी यात्रियों का नाम पता और मोबाईल नंबर दर्ज करेंगे और स्पॉट पर ही मोबाईल नंबर का सत्यापन भी करेंगे.
TA OT Allowance Scam: 58 लाख रुपये गबन के दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया
पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को सूचना दिया जाएगा और उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया जाएगा. कांटेक्ट ट्रेसिंग यानि यात्रियों की पहचान और संपर्क के लिए यात्री की कोच संख्या और बर्थ संख्या भी मांगा जाएगा. अगर कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उस उस कोच में यात्रा कर के रांची आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जाएगा. सरकार और स्वास्थ विभाग इसके लिए रेलवे से मदद लेगी.
गौरतलब है कि रांची और हटिया स्टेशन पर अब भी जांच में लापरवाही की जा रही है. जांच टीम में कम कर्मचारी होने के कारण जांच में देरी हो रही है, और यात्री बैरिकेट तोड़ के निकाल जाते हैं. इसके अलावा सुबह और देर रात आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की भी जांच नहीं हो पा रही है. स्टेशनों पर सही तरीके से जांच सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ को निर्देश दिया गया है. उन्हें औचक जांच और मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.
EPFO प्रोविजनल पेरोल डाटा जारी, जून में जुड़े रिकॉर्ड 12 लाख ग्राहक
सरकार ने दूसरे राज्यों से आने बसों के यात्रियों के भी जांच के निर्देश के दिए है. लेकिन खादगड़ा बस स्टेंड पर अब भी जांच नहीं हो रही है. बस संचालक यात्रियों को स्टेंड से पहले ही उतार देते हैं ऐसे में समुचित तरीके से जांच संभव नहीं है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 22 अगस्त का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में सस्ता हुआ तेल
TA OT Allowance Scam: 58 लाख रुपये गबन के दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया
बीएसएनएल का जीएम बनकर 17 लाख रुपये मांगना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक