आय से अधिक संपत्ति केस में घिरे सहकारिता अफसर, जयदेव प्रसाद सिंह पर आरोप

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 12:43 PM IST
  • रांची में आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहकारिता विभाग के अफसर जयदेव प्रसाद सिंह के खिलाफ प्रीलिमिनरी इंक्वायरी दर्ज की गई है. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल निगरानी विभाग द्वारा अनुमति मिलने के बाद ACB ने प्रीलिमिनरी इंक्वायरी दर्ज की है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला

रांची: आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहकारिता विभाग के अफसर जयदेव प्रसाद सिंह के खिलाफ प्रीलिमिनरी इंक्वायरी दर्ज की गई है. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल निगरानी विभाग द्वारा अनुमति मिलने के बाद ACB ने प्रीलिमिनरी इंक्वायरी दर्ज की है. जयदेव प्रसाद पर पद का दुरूपयोग करते हुए 2 करोड़ 64 लाख 15 हजार 6 रुपए की संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप है.

लोकायुक्त को मिली शिकायत के आधार पर जब ACB ने मामले की जांच की तो ये बात निकलकर आई कि जयदेव प्रसाद सिंह की पत्नी विभा सिंह के नाम 2 बैंक खाते और बेटे कीर्तियानंद के 4 बैंक खातों में कुल 30 लाख 71 हजार 329 रुपए जमा हैं. इसके अलावा जयदेव ने गिरिडीह में विभा मैरिज हॉल भी बनवा रखा है. मैरिज हॉल के निर्माण में अबतक 20 लाख रुपए खर्च हुए हैं.

झारखंड बिहार में अपहरण गैंग चलाने वाला चंदन सोनार मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

वहीं विभा ट्रैवल्स का संचालन भी जयदेव प्रसाद सिंह के समधी महेंद्र सिंह द्वारा किया जा रहा है. ट्रैवल एजेंसी के पास अपनी 5 बसें हैं. जयदेव प्रसाद पर सहकारिता बैंक के मुख्य शाखा महाप्रबंधक पद पर रहते हुए निर्माण में अनियमितता कर 1.23 करोड़ रुपए का दुरूपयोग करने का आरोप है.

झारखंड के पदक विजेता 39 खिलाड़ियों को 15 मार्च तक मिलेगा नियुक्ति पत्र

साज-सज्जा, मरम्मत, नवीनीकरण, राज्य अनुश्रवण पदाधिकारी के पद पर रहते हुए 35 लाख में 3 वाहनों की खरीद में अनियमितता बरती गई. इसके अलावा वेजफेड में निदेशक रहते हुए 14 कंप्यूटर सहायकों की गलत नियुक्ति, नगड़ी स्थित पॉली हाउस के निर्माण, आवंटन में अनियमितता, बोड़ेया कोल्ड स्टोरेज के संचालक के साथ मिलकर गड़बड़ी करने का भी आरोप है.

 

अन्य खबरें