कमाल है, हादसे में चली गई थी आवाज, कोरोना वैक्सीन लगते ही बोल पड़ा शख्स

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 8:48 PM IST
झारखंड के बोकारो जिले में रहने वाले एक शख्स कोरोना वैक्सीन वरदान साबित हुई है. 5 साल पहले सड़क हादसे में उसकी आवाज लड़खड़ाने लगी थी और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. कोरोना वैक्सीन लगने के बाद उसकी आवाज वापस आ गई है और वह चलने-फिरने लग गया है.
हादसे में चली गई थी आवाज, कोरोना वैक्सीन लगते ही बोल पड़ा शख्स (प्रतीकात्मक फोटो)

रांची: झारखंड के बोकारो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां कोरोना वैक्सीन लगते ही एक शख्स की आवाज वापस आ गई. 55 वर्षीय दुलारचंद मुंडा का दावा है कि 5 साल पहले सड़क हादसे के बाद उसकी आवाज लड़खड़ाने लगी थी. वह बोल नहीं पा रहा था. मगर जब उसे कोरोना टीके कोविशील्ड की डोज दी गई, तो आवाज बिल्कुल ठीक हो गई. अब वह बेझिझक बोल पा रहा है. हादसे के बाद उसका शरीर बेजान हो गया था, कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, मगर वैक्सीन लगने बाद वह चलने-फिरने लगा है.

दुलारचंद मुंडा बोकारो जिले के पेटरवार के पास सलगाडीह गांव का रहने वाला है. उसका दावा है कि कोरोना रोधी टीका लगने से उसके शरीर में नई जान आ गई है. 5 साल पहले एक रोड एक्सीडेंट में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था. फिर उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उसकी आवाज भी लड़खड़ाने लगी थी.

रेलवे ने लागू किया नया नियम, नहीं लगी वैक्सीन की दोनों डोज तो भूल जाएं यात्रा

बीते एक साल से उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी. वह घर में ही बिस्तर पर आराम कर रहा था. चलना-फिरना बंद हो गया और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. वह घर में कमाने वाला अकेला सदस्य है, इसलिए परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया था.

हाल ही में जब उसे कोरोना वैक्सीन लगी, तो उसके शरीर में नई जान आ गई. उसकी आवाज पूरी तरह ठीक हो गई. अब वह बिल्कुल स्पष्ट तरीके से बोल पा रहा है. पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी और पूर्व मुखिया महेंद्र मुंडा ने भी माना है कि वैक्सीन लगने के बाद दुलारचंद की आवाज ठीक हो गई है.

11 बार कोरोना वैक्सीन लेने का दावा करने वाले बुजुर्ग पर एफआईआर

चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने बताया कि दुलारचंद को 4 जनवरी को घर में जाकर कोरोना टीका लगाया गया था. इसके एक दिन बाद 5 जनवरी को उसके बेजान शरीर में जान आ गई. डॉक्टर्स भी इसे देखकर हैरान हैं. डॉक्टर का कहना है कि उसकी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी, हमने पुरानी रिपोर्ट्स को भी देखा है. वैक्सीन से उसकी स्पाइन की समस्या कैसे ठीक हुई, ये जांच का विषय है.

अन्य खबरें