BJP सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी को जमीन खरीद मामले में हाईकोर्ट ने दी राहत
- बीजेपी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी को कोर्ट ने साक्ष्यों के सही पाने पर राहत प्रदान कर दी है. इसके अलावा अब उन्हें अब जांच अधिकारी द्वारा कराई जा रही जांच में सहयोग करना होगा.

रांची. हाईकोर्ट ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम पर किसी भी कानूनी कार्रवाई करने से रोक लगा दी है. साथ ही उन्हें राहत देते हुए सरकार से तीन हफ्ते में इस मामले में जवाब मांगा है्. यह आदेश आनंद सेन की कोर्ट ने गुरुवार को अनामिका की याचिका पर सुनवाई में दिया है. इसमें अनामिका की कंपनी को भी छूट दी. बता दें कि निशिकांत भाजपा के सबसे फायरब्रांड नेताओं में से एक है.
अब इस फैसले के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकेगी. लेकिन, कोर्ट ने कहा कि जांच अधिकारी इस मामले में अनामिका को जब भी बुलाए तो उन्हें सहयोग देना होगा. इसके अतिरिक्त वो जांच में सहयोग नहीं करती हैं उस स्थिति में पुलिस उनपर कार्रवाई कर सकती है.
आदिवासी सरना कोड पर CM हेमंत बोले- जनगणना 2021 में शामिल कराने की लड़ाई बाकी
वहीं, हाईकोर्ट में जो याचिका अनामिका ने दी है उसमें प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई. वहीं, वकील ने कोर्ट को बताया कि विष्णुकांत झा और किरण सिंह ने अनामिका और उनकी कंपनी ऑनलाइन इंटरनेट प्रा.लि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें विष्णुकांत ने आरोप लगाया है कि जिस जमीन को अनामिका ने खरीदा है उसकी सरकारी दर पर अदायगी नहीं की और जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए है. वहीं, वकील ने कोर्ट को बताया कि अनामिका ने जो जमीन खरीदी उसकी सरकारी दर पर स्टांप ड्यूटी दी.
झारखंड सरकार ने चार प्रशिक्षु आईपीएस को बनाया SSP, इन जिलों में हुई तैनाती
इसके अतिरिक्त किरण सिंह की प्राथमिकी में अनामिका पर धोखाधड़ी कर जमीन खरीदने का आरोप लगाया है. इसका वकील ने जवाब देकर बताया कि यह दावा गलत है, इसे फर्जी डीड बनाकर जमीन खरीदी गई जिसका पता चलते ही खुद रजिस्ट्रार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिर कोर्ट की सुनवाई में वकील ने कहा कि अनामिका पर धोखाधड़ी का मामला बनता ही नहीं है, क्योंकि उन्होंने उचित दर पर जमीन खरीदी. वहीं, मामला तो बेचने वाले पर बनना चाहिए, क्योंकि उसने इसे दो लोगों को बेचा है. इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया.
अन्य खबरें
रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर की लोगों से पटाखे ना चलाने की अपील
रांची: सरना स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक आदिवासी समाज आज निकालेगा विजय जुलूस