रांची : स्वरोजगार को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू
- झारखंड के बेरोजगारों को स्वरोजगार बनाने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को जमीनी धरातल पर उतारा है. इसके लिए सरकार की ओर से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.

रांची : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत हेमंत सोरेन सरकार प्रत्येक बेरोजगार युवा को स्वरोजगार बनाने के लिए 25 लाख रुपए तक का उपलब्ध करा रही है. सरकार ने योजना के तहत युवाओं को दिए जाने वाले ऋण पर 40 फ़ीसदी तक अनुदान का भी प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 2021 को जमीनी धरातल पर उतारकर हेमंत सोरेन सरकार ने चुनावी वादा पूरा किया है. इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नौजवानों को रोजगार देने के लिए 25 लाख रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया गया है.
मुख्यमंत्री रोजगार सर्जन योजना की जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष और राज्य के परिवहन, अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि हमारी सरकार युवाओं को ना केवल सस्ते ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराएगी पल की उस रन पर 40 फ़ीसदी तक अनुदान भी देगी. उन्होंने बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक वर्ग पिछड़ा वर्ग दिव्यांग जनों और सखी मंडल की दीदियों के लिए संचालित की गई है. इस योजना के तहत बेरोजगार नौजवानों को यात्री परिवहन आदि के लिए वाहन खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. योजना पर सरकार अधिकतम 5 लाख रुपए तक का अनुदान भी देगी.
नेशनल रिकार्ड के साथ संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ₹50000 तक के ऋण पर कोई गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए और वह झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी विकास निगम झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा कराई जा सकते हैं. इसके अलावा जनपदों के जिला कल्याण पदाधिकारी यों के यहां भी आवेदन जमा कराएं जा सकते हैं.
अन्य खबरें
नेशनल रिकार्ड के साथ संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
झारखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में होगी नई भर्तियां, न्यू एजुकेशन पॉलिसी होगी लागू
निशानेबाजी की परीक्षा में फेल हुए पुलिसकर्मी तो होगा डिमोशन, जा सकती है नौकरी भी
पेट्रोल डीजल आज 13 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में बढ़े दाम