तीरंदाज दीपिका ने विश्व कप में जीता 3 गोल्ड, पिता बोले- अगला लक्ष्य ओलंपिक आर्चरी जीतना

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Jun 2021, 8:36 PM IST
  • आर्चर दीपिका कुमारी ने विश्व कप स्टेज 3 में 3 स्वर्ण पदक जीते हैं. साथ ही उन्होंने महिला व्यक्तिगत रिकर्व में विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की हैं. जिसपर उनके पिता ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक है, हमें उम्मीद है कि वह अपने पति अतनु दास के साथ स्वर्ण पदक लाएगी.
आर्चर दीपिका ने विश्व कप में जीता 3 स्वर्ण, जीत पर बोले पिता अगला लक्ष्य ओलंपिक

रांची. हाल ही में हुए तीरंदाजी विश्व कप 2021 में रांची की आर्चर दीपिका कुमारी ने तीन स्वर्ण पदक जीता हैं. वहीं इस प्रतोयोगिता में उन्होंने एक ही दिन में ये सभी गोल्ड मेडल जीते हैं. एक ही दिन में तीन गोल्ड मेडल जीतने के बाद दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत रिकर्व में विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली हैं. जिसपे उनके पिता ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक है.

बेटी के  विश्व कप स्टेज 3 में 3 स्वर्ण पदक जीतने में उन्होंने आगे कहा कि हम बहुत खुश हैं. साथ ही आगे बताया कि दीपिका कुमारी का अगला लक्ष्य ओलंपिक है. हमे उम्मीद है कि वह अपने पति अतुन दास के साथ गोल्ड मेडल जीत कर लाएगी. बता दे कि आर्चर दीपिका कुमारी के पति अतुन दास भी एक तीरंदाज है.

आर्म्स सप्लायर को थी ग्राहक की तलाश, खरीददार बनी पुलिस ने पिस्टल के साथ दबोचा

इसके साथ ही दीपिका कुमारी की माँ ने बेटी द्वारा  विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने पर कहा कि अब हमरे परिवार में दो खिलाड़ी हैं. दोनों एक साथ खेलते हुए अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हैं. दोनों निश्चित रूप से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतेंगे. इसके साथ ही दीपिका की माँ ने आगे कहा कि कोच और अर्जुन मुंडा ने शुरू से ही उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है. जिसका परिणाम अब सामने दिख रहा है.

अन्य खबरें