तीरंदाज दीपिका ने विश्व कप में जीता 3 गोल्ड, पिता बोले- अगला लक्ष्य ओलंपिक आर्चरी जीतना
- आर्चर दीपिका कुमारी ने विश्व कप स्टेज 3 में 3 स्वर्ण पदक जीते हैं. साथ ही उन्होंने महिला व्यक्तिगत रिकर्व में विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की हैं. जिसपर उनके पिता ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक है, हमें उम्मीद है कि वह अपने पति अतनु दास के साथ स्वर्ण पदक लाएगी.

रांची. हाल ही में हुए तीरंदाजी विश्व कप 2021 में रांची की आर्चर दीपिका कुमारी ने तीन स्वर्ण पदक जीता हैं. वहीं इस प्रतोयोगिता में उन्होंने एक ही दिन में ये सभी गोल्ड मेडल जीते हैं. एक ही दिन में तीन गोल्ड मेडल जीतने के बाद दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत रिकर्व में विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली हैं. जिसपे उनके पिता ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक है.
बेटी के विश्व कप स्टेज 3 में 3 स्वर्ण पदक जीतने में उन्होंने आगे कहा कि हम बहुत खुश हैं. साथ ही आगे बताया कि दीपिका कुमारी का अगला लक्ष्य ओलंपिक है. हमे उम्मीद है कि वह अपने पति अतुन दास के साथ गोल्ड मेडल जीत कर लाएगी. बता दे कि आर्चर दीपिका कुमारी के पति अतुन दास भी एक तीरंदाज है.
Archer Deepika Kumari won 3 gold medals at World Cup Stage 3 and regained World No 1 ranking in women's individual recurve.
— ANI (@ANI) June 28, 2021
Her father, in Ranchi, says, "We're very happy. Her next goal is Olympics, we hope that she along with her husband (Atanu Das) will bring a gold medal." pic.twitter.com/Bsi52c2cTE
इसके साथ ही दीपिका कुमारी की माँ ने बेटी द्वारा विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने पर कहा कि अब हमरे परिवार में दो खिलाड़ी हैं. दोनों एक साथ खेलते हुए अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हैं. दोनों निश्चित रूप से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतेंगे. इसके साथ ही दीपिका की माँ ने आगे कहा कि कोच और अर्जुन मुंडा ने शुरू से ही उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है. जिसका परिणाम अब सामने दिख रहा है.
अन्य खबरें
युवक ने होटल से वीडियो बनाकर लगाई जान बचाने की गुहार, फिर चकरा गई रांची पुलिस
रांची से दिल्ली के बीच 28 जून से दोबारा चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
रांची: ग्रामीण क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग के बिना होगा वैक्सीनेशन
रांची में चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह का भंडाफोड़, 2 दलाल एयरपोर्ट से गिरफ्तार