रांची : परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीन एक्का का निधन

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Apr 2021, 1:53 PM IST
  • 79 वर्षीय बलमदीना एक्का बीते लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनके निधन से गुमला समेत पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई. फिलहाल, उनके पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ जारी गांव लाया जा रहा है. बताते चलें कि अलबर्ट एक्का का पैतृक गांव जारी है, यहीं उनका जन्म हुआ था.
79 वर्षीय बलमदीना एक्का बीते लंबे समय से बीमार चल रही थीं.

रांची- परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीन एक्का का निधन हो गया है. गुरूवार देर रात गुमला जिले में चैनपुर स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. स्वर्गीय बलमदीन एक्का चैनपुर प्रखंड के प्रेम नगर में अपने बेटे विसेंट एक्का के साथ रहती थीं.

बता दें कि 79 वर्षीय बलमदीना एक्का बीते लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनके निधन से गुमला समेत पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई. फिलहाल, उनके पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ जारी गांव लाया जा रहा है. बताते चलें कि अलबर्ट एक्का का पैतृक गांव जारी है, यहीं उनका जन्म हुआ था.

खतरा : रांची और जमशेदपुर में UK और डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि

स्थानीय लोग बताते हैं कि जोरी को प्रदेश सरकार ने प्रखंड बनाया है. बावजूद, इसके अब भी यहां बुनियादी सुविधाओं से लोग महरूम हैं. स्थानीय निवासी बताते हैं कि बलमदीना एक्का जारी के विकास को लेकर हमेशा संघर्षरत रहीं. स्वर्गीय बलमदीन एक्का जारी में अलबर्ट एक्का स्मारक का निर्माण होते देखना चाहती थीं.

रांची: कारोबारी की संदिग्ध मौत, वायरल वीडियो में पत्नी पर जहर देकर हत्या का आरोप

रांची में ऑनलाइन डैशबोर्ड का उद्घाटन, मिलेगा अस्पतालों का लाइव अपडेट

रांची: सिमडेगा से कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की का निधन, रिम्स ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज

इलाज के कमी से अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत, परिजन ने मंत्री को सुनाई खरी-खोटी

झारखंड हाईकोर्ट अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाने की याचिका दर्ज, शनिवार को सुनवाई

अन्य खबरें