बैंक में गोल्ड परखने वाले ने नकली सोना जमा करके दिलवाया 17 लाख का लोन, FIR दर्ज

Smart News Team, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 4:07 PM IST
  • रांची में नकली सोना जमा कर जाना बैंक से 17.31 लाख का गोल्ड लोन दिलाने वाले विकास कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार. वह बैंक में सोना परखने का काम करता था. आरोपी बिहार के नालंदा का निवासी है.
बैंक में गोल्ड परखने वाले ने नकली सोना जमा करके दिलवाया 17 लाख का लोन, FIR दर्ज (फाइल फोटो)

रांची. गोल्ड लोन स्कीम के तहत विकास कुमार नामक शख्स ने नकली सोना गिरवी रखवा कर 17.31 लाख रुपये से अधिक का लोन दिलाया. जांच में सोना नकली पाए जाने पर मिसिर गोंदा स्थित एक जाना बैंक के मुख्य अधिकारी कुमार ज्वाला प्रताप सिंह ने गोंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बैंक के ब्रांच हेड ने 11 अगस्त को आरोपित के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई थी. आरोपी बैंक में सोना परखने का काम करता था.

मिसिर गोंडा थाना के पुलिस ने आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि विकास कुछ दिनों से फरार चल रहे थे. वह 17.31 लाखों रुपए का फर्जी गोल्ड लोन लिया आरोपी मूल रूप से बिहार के बिहार शरीफ स्थित नालंदा का रहने वाला है. वह रांची में सुखदेव नगर इलाके में रहता था.

झारखंड विधानसभा में बीजेपी नेता ने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता को कहा 'टेंपो एजेंट', जमकर हंगामा

बैंक के अधिकारी ने 11 अगस्त को मिसिर गोंडा थाना में  आरोपित  के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इससे पहले इसकी जानकारी पुलिस को 31 जुलाई और 1 अगस्त को बैंक के इंटरनेट गोल्ड ऑडिट में हुई. एफआईआर दर्ज होने के बाद विकास फरार था. ब्रांच के हेड ने पुलिस को बताया कि विकास को सोना की परख के लिए नियुक्त किया गया था. फिलहाल आरोपी पकड़ा गया है और इसकी जांच पुलिस कर रही है.

अन्य खबरें