रांची SSP: मिली गुप्त सुचना पर पुलिस ने 3 को अरेस्ट किया, 3 बाइक 1 स्कूटी बरामद
- SSP सुरेंद्र कुमार झा को अपने मुखबिरों से मिली गुप्त सूचना पर नामकुम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों से चोरी की गई नौ बाइक सहित एक स्कूटी को तीन चोरों के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार चोरों में राजेश लोहरा,दीपक यादव एवं करन स्वांसी शामिल हैं.

रांची: शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस को आखिरकार कुछ कामयाबी हाथ लग ही गई. SSP सुरेंद्र कुमार झा को अपने मुखबिरों से मिली गुप्त सूचना पर नामकुम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों से चोरी की गई नौ बाइक सहित एक स्कूटी को तीन चोरों के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार चोरों में राजेश लोहरा,दीपक यादव एवं करन स्वांसी शामिल हैं. गिरफ्तार राजेश एवं दीपक तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजोमडीह का रहने वाला है जबकि करन खूंटी थाना क्षेत्र के हेटिंगचावली का रहने वाला है. डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस छापामारी कर रही है.
उन्होंने बताया कि कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी बाइक चोर चोरी की बाइक ठिकाने में लगा है, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर करवाई की. चोरों ने बताया कि वे शहर से बाइक की चोरी कर उसे 5 से 7 हजार में ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते हैं. पुलिस ने सभी गिरफ्तार चोरों को मेडिकल के लिए भेजा है जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.
रांची: रात 11 बजे के बाद थानों पर लटक जाते हैं ताले, पुलिसकर्मी हो जाते हैं कैद
पुलिस चोरों के धरपकड़ के लिए उनके अड्डों पर भी तलाशी अभियान चला रही है. जिससे इन चोरों के गैंग का पूरी तरह से सफाया हो सके. बीते 1 साल में इन चोरों ने 100 से अधिक बाइक पर हाथ साफ किया है. पुलिस प्रशासन की एक टीम बाइक चोरी की ही गुत्थी सुलझाने में लगी रहती थी. प्रशासन कोशिश कर रहा है, की चोरी के बाद बेची गई, बाईकों को रिकवर किया जा सके.
अन्य खबरें
नगर निगम अवैध निर्माण रोकने में फेल, हेल्पलाइन नंबर जारी कर जनता से मांगी मदद
अवर निबंधक पर लगे गड़बड़ी के आरोप, सरकार ने पद से हटाकर दिये जांच के निर्देश
लालू प्रसाद यादव जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में सुनवाई 5 फरवरी को, पेश होगी मेडिकल रिपोर्ट
पुलिस ने अवैध मसालेदार देसी शराब ले जा रहे वाहन को किया जब्त, तस्कर हुआ फरार