रांची: छात्र खेलता था सट्टा, दोस्त से लिया कर्ज, नहीं चुकाने पर की आत्महत्या

Smart News Team, Last updated: Thu, 28th Jan 2021, 3:43 PM IST
रांची में बीबीए के छात्र ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि युवक सट्टा खेलता था और उसने अपने दोस्त से 25 हज़ार का कर्ज भी लिया था जिसे नहीं चुका पाने के कारण वह तनाव में था इसीलिए उसने आत्महत्या की होगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
बीबीए के एक छात्र का शव गेतलसूद देवी दर्शन रोड पर एक कुएं में मिला है.

रांची. रांची कॉलेज के एक छात्र का शव गेतलसूद देवी दर्शन रोड पर एक कुएं से बरामद किया गया है. छात्र 6 दिन से लापता था. हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि छात्र ने कर्ज का पैसा नहीं लौटाने पर तनाव में आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या की होगी. पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

जानकारी के अनुसार छात्र का नाम अजीत है जो 21 जनवरी की सुबह क्रिकेट खेलने की बात कहकर घर से निकला था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने बीआईटी मेसरा ओपी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की.

झारखंड में किसानों के समर्थन में 31 जनवरी को कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली

26 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गेतलसूद रोड पर कुएं में एक लड़के का शव तैर रहा है. सूचना मिलते ही मेसरा ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों द्वारा अजीत के रूप में शव की पहचान की गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस द्वारा यूडी केस दर्ज किया गया है.

BJP सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले को कोर्ट से नोटिस

मेसरा ओपी पुलिस ने बताया कि अजीत सट्टा लगाया करता था. उसने अपने दोस्त से 25 हज़ार रुपये का कर्ज लिया था. रुपया वापस करने के लिए दोस्त अजीत पर दबाव बना रहा था. जिस दिन अजीत ने आत्महत्या की, उस दिन भी चार से पांच बार अजीत को फोन कर दोस्त ने पैसे की मांग की. पुलिस ने यह भी कहा कि कर्ज का पैसा अजीत सट्टे में हार गया. रुपए नहीं लौटाने के कारण वह काफी तनाव में होगा. इसके कारण उसने आत्महत्या की है. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

अन्य खबरें