BCCL कर्मियों के लिए खुशखबरी, बोनस के तौर पर मिला 72,500 रुपया
- बीसीसीएल ने अपने कर्मियों को इस साल बोनस के तौर पर 72,500 रुपया दिया है. केंद्रीय स्तर पर सभी कर्मचारियों के अकाउंट में रकम भेज दी गई है.

रांची. बीसीसीएल कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बीसीसीएल ने अपने कर्मियों को बोनस का भुगतान कर दिया है. शुक्रवार शाम तक केंद्रीय स्तर पर सभी कर्मचारियों के अकाउंट में रकम भेज दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यालय कोयला भवन, इजे एरिया समेत कुछ एरिया के कर्मचारियों के अकाउंट में पैसे आ गए हैं. जबकि शनिवार तक पैसे मिल जाने की संभावना है.
बताते चलें कि इस साल बीसीसीएल कर्मियों को बोनस के तौर पर 72,500 रुपया मिला है. आंकड़ों के मुताबिक, बीसीसीएल को इस मद में करीब 370 करोड़ रुपया का भुगतान करना पड़ा है. इसमें तकरीबन 11 करोड़ रुपया कंपनी मुख्यालय कोयला भवन के कर्मचारियों को दिया गया. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में हुई कोल इंडिया मानकीकरण कमेटी की बैठक इस पर मुहर लगी थी.
दुर्गा पूजा: रांची में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, कई रूट में बदलाव, जानें वैकल्पिक रास्ते
बता दें कि इस बोनस का लाभ कोल इंडिया एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों में काम कर रहे तकरीबन 2.41 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिला है. जबकि बीसीसीएल के 38615 कर्मियों को इसका लाभ मिला है. इससे पहले साल 2020 में कोल कर्मियों को 68,500 रुपये बोनस मिला था. मतलब पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 4000 रुपया अधिक भुगतान हुआ है. कोल इंडिया की ओर से एक सितंबर 2021 को जारी नवीनतम मैनपावर आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में करीब 80000 कोयलाकर्मी हैं.
अन्य खबरें
दीपावली से पहले बोनस के इंतजार में प्रदेश के राज्य कर्मचारी, 15 लाख कर्मियों को होगा फायदा
नवरात्री से पहले पूर्वोत्तर रेलवे के हजारों कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा 78 दिन का बोनस
मोदी सरकार का केंद्र कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा, 30 लाख कर्मियों को बोनस
झारखंड पुलिस मानसिक तनाव से गुजर रहे जवानों की करेगी मदद, पुलिस महानिरीक्षक ने लिखा पत्र