रांची: युवा संसद प्रतियोगिता में चाईबासा के भुवनेश‌ जीते, वर्चुअल मोड में चर्चा

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 9:09 AM IST
  • नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन मंगलवार को वर्चुअल मोड में हुआ. इस युवा संसद में चाईबासा के भुवनेश कुमार(प्रथम स्थान) जीते. दूसरे स्थान पर दुमका के अंकित कुमार दुबे और तीसरे पर धनबाद की सृष्टि सिंह रही.
रांची- युवा संसद प्रतियोगिता में चाईबासा के भुवनेश‌ जीते, वर्चुअल मोड में चर्चा

रांची. कोरोना के कारण नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन मंगलवार को वर्चुअल मोड में हुआ. इस युवा संसद में चाईबासा के भुवनेश कुमार(प्रथम स्थान) जीते. 

युवा संसद में राज्य के सभी 24 जिलों के सलेक्ट किए हुए 48 प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी राय व्यक्त की. इनका चयन 10019 युवाओं के बीच से जिला स्तर पर किया गया था. बात करें जीतने वालों लोगों की तो भुवनेश के बाद दूसरे स्थान पर दुमका के अंकित कुमार दुबे और तीसरे पर धनबाद की सृष्टि सिंह रही. 

कार्यक्रम में रांची विधायक सीपी सिंह, नेहरू युवा केंद्र संगठन की क्षेत्रीय निदेशक रीता भगत और विजेताओं को चुनने के लिए निर्णायक मंडली के अन्य लोग मौजूद थे. क्षेत्रीय निदेशक रीता भगत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टबूर 2017 में अपने मन की बात कार्यक्रम में इसकी चर्चा की थी. इसके बाद से युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने फरवरी 2019 से जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद का आयोजन शुरू किया था. इस कड़ी में नेहरू युवा केंद्र संगठन और एनएसएस की ओर से 2020-21 के लिए जिला और राज्य स्तर पर इसका आयोजन किया गया.

युवा संसद के कार्यक्रम के दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध से समाज कलंकित हो रहा है. हमें अपने व्यक्तित्व में बदलाव लाना होगा. प्रधानमंत्री मोदी के यूएनओ में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत रहने को कहा. 

अन्य खबरें