CM हेमंत सोरेन की बड़ी सौगात, झारखंड की 12,000 महिलाओं को मिलेगा रोजगार
- श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की मौजूदगी में मंगलवार को श्रम विभाग और केपीआर मिल प्रबंधन के बीच एक एमओयू साइन किया गया. करार की शर्तों के मुताबिक कंपनी में काम करने वाली युवतियों-महिलाओं को 13 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के साथ आवास और भोजन की सुविधा मिलेगी.

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में नौकरी की तलाश कर रही युवतियों-महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. बता दें कि झारखंड की 12 हजार युवितयों-महिलाओं को तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित केपीआर मिल में नौकरी का रास्त साफ हो गया है. इसके लिए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की मौजूदगी में मंगलवार को श्रम विभाग और केपीआर मिल प्रबंधन के बीच एक एमओयू साइन किया गया. एमओयू के दौरान 10 युवतियों-महिलाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. बता दें कि कोयंबटूर स्थित केपीआर मिल देश-विदेश में धागा, कपड़ा, व परिधान बनाने वाली मुख्य कंपनियों में शामिल है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से श्रम विभाग की ओर से केपीआर मिल के साथ एमओयू पर काम किया जा रहा था. जिसें मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया. इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि करार की शर्तों के मुताबिक युवतियों-महिलाओं को 13 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के साथ आवास और भोजन की सुविधा मिलेगी. कंपनी में युवतियों- महिलाओं को तीन महीने का प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास भी किया जाएगा.
रांची: 1 मार्च से खुलेंगे स्कूल, बोर्ड परीक्षा छोड़कर सभी परीक्षा होंगी ऑनलाइन
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि विभाग के समाधान पोर्टल पर नियोजन कराने वाली महिलाओं को ही कोयंबटूर में नौकरी मिलेगी. महिलाओं को श्रम कानून के तहत नौकरी दी जारी है. श्रम विभाग का कंट्रोल रूप इनके संपर्क में रहेगा ताकि किसी भी परेशानी का तत्काल समाधान किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि केपीआर मिल में काम करके विवाह के लिए वापस लौटने वाली युवतियों को कन्याधन योजना के तहत 30 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जाएगी.
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, आज का मंडी भाव
अन्य खबरें
झारखंड पुलिस के काम में सुधार के लिए उठाए तीन बड़े कदम, जानें
मॉल में पहुंच तीन महिलाओं ने किया गलत काम, सीसीटीवी वीडियो देख उड़े सबके होश
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फेरबदल, 63 डीएसपी रैंक अधिकारियों का तबादला
झारखंड में लाह की खेती से लाखों कमा रहीं महिला किसान, कम लागत में मोटी बचत