रांची के लोगों को नगर निगम का बड़ा तोहफा, 300 सिटी बसें चलाने की तैयारी

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 8:05 PM IST
  • रांची के अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम 300 सिटी बसें चलाने की तैयारी में है. हालांकि, अब डीजल से चलने वाली बस की जगह इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलाई जाएंगी.
रांची नगर निगम (फाइल फोटो)

रांची के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए और अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सिटी बस चलाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए पहले फेज में नगर निगम 300 सिटी बसें चलाने की तैयारी में है. हालांकि, अब डीजल से चलने वाली बस की जगह इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलाई जाएंगी. इन बसों को शहर के सभी प्रमुख रूट पर दौड़ाया जाएगा.

इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से शहर आने-जाने वालों को सस्ती दर पर सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें, यह निर्णय बुधवार को हुई रांची स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन बोर्ड की 15 वीं बैठक में लिया गया. नगर विकास सचिव सह कार्पोरेशन के सीएमडी विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिवहन व्यवस्था के विकल्प पर चर्चा हुई.

पूरी तरह पेपरलेस होगा झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन, डिजिटल मोड में होंगी सभी सुनवाई

इसको लेकर सचिव ने कहा कि सिटी बसों की खरीदारी सरकार नहीं करेगी. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बसों का परिचालन किया जाएगा. इसमें होने वाले खर्च, रखरखाव और निगरानी स्मार्ट सिटी कॉपरेशन करेगा. मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद ही बसों के परिचालन के लिए टेंडर निकाला जाएगा.

रांची: दहेज के लिए हैवान बने पति ने पत्नी को पेट्रोल से जलाया, हालत गंभीर

 

अन्य खबरें