बिहार चुनाव तक जेल में ही रहेंगे लालू यादव, जमानत पर सुनवाई टली

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 12:43 PM IST
  • झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की बेंच ने सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए 24 नवंबर तक का समय दिया है. अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

रांची. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. सीबीआई ने इस मामले में जवाब दायर करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट से समय मांगा है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की बेंच ने इस मामले में सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए 24 नवंबर तक का समय दिया है. झारखंड हाईकोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी. चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी. 

लालू यादव दिवाली और छठ पूजा के इस बार जेल में ही बिताएंगे. लालू यादव को अब इस मामले में सुनवाई के लिए 27 नवंबर का इंतजार करना होगा. झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीँआई को जवाब दाखिल करने का समय दिया है. 

RJD सुप्रीमो लालू यादव की कल झारखंड HC में सुनवाई, जमानत पर हो सकता है फैसला

सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट से लालू यादव के दावों पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की बेंच ने सीबीआई की अपील को स्वीकार करते हुए सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए 24 नवंबर तक का समय दिया है. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की बेंच अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को करेगी. इस दिन लालू यादव को कोर्ट से जमानत मिलती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे. 

CM हेमंत ने NMC को लिखा पत्र, मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पर रोक हटाने की मांग

लालू प्रसाद की जमानत याचिका में दावा किया गया है कि चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में वह आधी सजा पूरी कर चुके हैं. इसी मामले में वह पटना के जेल में 10 महीने रहे थे. लालू प्रसाद यादव अब तक 42 महीने से अधिक इस मामले में सजा काट ली है. 

अन्य खबरें