लालू यादव की तबीयत खराब, तेजस्वी, तेज संग चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचीं राबड़ी
- रांची के रिम्स अस्पताल में अपना इलाज कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव शुक्रवार शाम को लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. जानकारी के अनुसार, राबड़ी देवी अपने बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के साथ चार्टड प्लेन से शाम 6 बजे रांची पहुंची.

रांची. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए पूर्व सीएम राबड़ी देवी अपने बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के साथ शुक्रवार शाम को रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम 6 बजे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी चार्टड प्लेन से रांची पहुंची. इससे पहले मीसा भारती भी लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची थी. आपको बता दें कि गुरुवार को लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. तेजस्वी यादव ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद गाड़ी चलाकर रिम्स पेइंग वार्ड पहुंचे थे.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. जिाके बाद शुक्रवार को उनकी कई प्रकार की जांचें की गई हैं. अब तक की जांच में उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. लालू यादव की कोविड रैपिड टेस्ट नेगेटिव आई है. उनकी ब्लड रिपोर्ट में सामान्य संकमण बताया गया है. आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं एचआरसीटी और यूएसजी रिपोर्ट का आना अभी बाकी है.
लालू यादव से एक साल बाद मिलेंगी राबड़ी देवी, तेजस्वी के साथ रांची के लिए रवाना
इससे पहले गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में बयान जारी किया था. रिम्स निदेशक डाॅ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा था कि लालू प्रसाद के लंग्स में थोड़ी परेशानी हुई है. लंग्स में इन्फेक्शन मिला है. एम्स नई दिल्ली के लंग्स डिपार्टमेंट के एचओडी से बात हुई है, दवा चल रही है. उन्होंने बताया था कि कोरोना एंटीजेन नेगेटिव आई है.
मीसा भारती रिम्स पहुंची, RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात
हार्ट के जांच भी हुए हैं. ट्रॉपटी नेगेटिव है. आरटीपीसीआर और अन्य कुछ जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. फिलहाल स्टेबल हैं. बैठे हैं, बात कर रहे हैं, चाय पी रहे हैं और मंत्री भी आए थे.
लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन पर एसओपी कोर्ट में पेश करे जेल प्रशासन: हाईकोर्ट
अन्य खबरें
रिम्स में RJD अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, झारखंड के मंत्री अस्पताल पहुंचे
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव का CM नीतीश पर तंज, 15 साल में दोगुना हो गया अपराध
लालू यादव की किडनी कमजोर है लेकिन डायलिसिस की कोई जरूरत नहीं: रिपोर्ट
लालू से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- सिर्फ 25 फीसदी किडनी कर रही काम
लालू यादव की किडनी की बीमारी स्टेज 4 में पहुंची, आगे और बिगड़ सकती है तबीयत