रांची: बाइक सवार 2 अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल RIMS में भर्ती

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Jul 2021, 1:29 PM IST
  • रांची शहर में डोरंडा थाना में पड़ने वाले हिनू इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने सचिवालय कर्मी को गोली मारकर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रिम्स में भेजा गया है. पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकेबंदी लगाकर चेकिंग कर रही है.
बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली (प्रतीकात्मक चित्र)

रांची : रांची शहर में बेखौफ दो अपराधी गाड़ी से आकर एक युवक को सरेआम गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद घायल हुए युवक को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. इस गोली लगने की घटना की सूचना पाकर घटनास्थल हिनू पर डोरंडा थाने की पुलिस भी पहुंची. इस घटना में गोली से घायल होने वाला युवक सचिवालय में कर्मचारी है. फिलहाल पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान कर रही है.

अपराधियों की गोली से घायल होने वाले युवक का नाम अल्ताफ है. अल्ताफ सचिवालय में काम करने के अतिरिक्त जमीन को बेचने का भी काम करता था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पार्षद रिजवान के साथ डोरंडा इलाके में एक जमीन को लेकर मामला फंसा हुआ था. हो ना हो इसी मामले को लेकर अल्ताफ पर दोनों अपराधियों ने गोली चलाई हो.

गुमला IED ब्लास्ट में घायल कोबरा बटालियन का जवान एयरलिफ्ट कर रांची में भर्ती

गोली चलाने वाले अपराधी शहर से भाग न पाएं. इसके लिए डोरंडा थाने की पुलिस शहर से बाहर निकलने वाले जगहों पर सघन चेकिंग अभियान कर रही है. इस तरह की घटनाएं रांची पुलिस और झारखंड की सरकार पर सवालिया निशान लगाती है. कि कैसे दो अपराधी बाइक से आकर एक युवक को गोली मार देते हैं. तो फिर आराम से भाग भी जाते हैं.

अन्य खबरें