BJP नेता कपिल मिश्रा नहीं जा सकेंगे हजारीबाग, रांची एयरपोर्ट से भेजे जाएंगे वापस दिल्ली

Somya Sri, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 1:01 PM IST
  • बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद वापस दिल्ली भेजे जाने की खबर है. प्रशासन ने मिश्रा के आने पर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का अंदेशा जताते हुए उन्हें रांची एयरपोर्ट पर रोकने की बात कही है. जबकि कपिल मिश्रा का कहना है कि वे पुलिस के साथ भी हजारीबाग बरही जाने को तैयार हैं. इधर बीजेपी ने मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोके जाने को लोकतंत्र का खतरा बता दिया है.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा.

रांची: भाजपा नेता कपिल मिश्रा आज सुबह आठ बजे रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने हजारीबाग जा रहे थे. लेकिन, उन्हें रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. अब इस मामले में खबर आ रही है कि उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस दिल्ली भेज दिया जाएगा. यानी प्रशासन उन्हें हजारीबाग बिना जाए ही वापस दिल्ली रवाना कर देगी. कपिल मिश्रा हजारीबाग के बरही जा रहे थे. लेकिन फ्लाइट से उतरने के बाद ही उन्हें ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव समेत अन्य पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट लॉज में ही रोक दिया था.

रांची जिला प्रशासन ने क्या कहा?

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोके जाने पर झारखंड पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हजारीबाग जिला प्रशासन ने कपिल मिश्रा के आने पर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का अंदेशा जताया था. जिसके बाद उन्हें रांची जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट पर रोक दिया. अधिकारियों के मुताबिक अब उन्हें दिल्ली भी भेजा जाएगा.

BJP नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोका, कहा- ये कैसा कानून ?

पुलिस के साथ हजारीबाग जाने को तैयार हूं- कपिल मिश्रा

एयरपोर्ट पर रोके जाने पर कपिल मिश्रा ने कहा, " वह सिर्फ रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने आए हैं. वह पुलिस के वाहन से या चंद लोगों के साथ भी हजारीबाग जाने को तैयार हैं. मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें रोका जाना झारखंड सरकार की नियत पर सवाल खड़े करता है."

कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोकना लोकतंत्र की हत्या- बीजेपी

कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोके जाने पर भाजपा ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया. भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा, " कपिल मिश्रा को रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने से रोककर सरकार अपनी अकर्मण्यता का सबूत दे रही है. अगर राज्य सरकार को विधि व्यवस्था की इतनी ही चिंता है, तो रूपेश के परिजनों की मांग क्यों नहीं मानी जा रही है.

रामगढ़-रांची हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ने पांच वाहनों को रौंदा, 5 की मौत

वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, " बाटला हाउस जैसी वारदात होती है तो सोनिया गांधी को नींद नहीं आती, चोरी के आरोपी तबरेज के मारे जाने पर राहुल गांधी झारखंड आते हैं. लेकिन अब रूपेश पांडेय की मॉब लिंचिंग पर चुप्पी है." वहीं भाजपा प्रवक्ता अमित कुमार ने कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोके जाने को लोकतंत्र की हत्या बताया है.

मामला क्या है?

दरअसल, हाल ही में हजारीबाग जिले के बरही लखना दुलमहा में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस दौरान दो समुदाय में युवकों के बीच झड़प हुईं थी, जिसमें युवक रूपेश पांडेय(18) की पिटाई से मौत हो गई थी. जबकि इस मामले पर पुलिस का कहना था कि रूपेश पांडेय हत्याकांड मामले में अभी तक मॉब लिंचिंग की बात सामने नहीं आई है. वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने हजारीबाग जा रहे थे लेकिन उन्हें रांची एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया.

अन्य खबरें