BJP नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोका, कहा- ये कैसा कानून ?
- रूपेश पांडेय के घर जा रहे BJP नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोका दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके दी है.
रांची. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. इस बात की जानकरी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है और इसके साथ ही झारखंड सरकार पर हमला भी बोला है. ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि झारखंड पुलिस द्वारा मुझे रांची एयरपोर्ट आए बाहर नही निकलने दिया जा रहा है. मेरी बात स्पष्ट है रूपेश पांडेय जी के शोक संतप्त परिवार से मिलने आया हूँ, पुलिस के वाहन में चंद लोगों के साथ रूपेश जी के घर जाने को तैयार हूँ, मुझे रोकना झारखंड सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है.
इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी एक शोक संतप्त परिवार के दरवाजे पर जाने से क्यों रोका जा रहा हैं ? रूपेश पांडेय अगर तबरेज अंसारी होते तब भी किसी को नहीं जाने देते क्या? हजारीबाग जाना तो दूर, एयरपोर्ट से निकलने से भी रोकना? ये कैसा भय मुझे नहीं हत्यारों, अपराधियों को रोकिए. खबरों के अनुसार झारखंड पुलिस ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट के लाउंज में ही डिपेंड करके रखा हुआ है उन्हें रुपेश के परिजनों से मिलने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
रांची एयरपोर्ट पर मुझे पुलिस द्वारा रोका गया है, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पे रोक लगाई जा रही है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 16, 2022
ये कौन सा कानून है?
रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने से रोक क्यों?
कैसा डर ? #JusticeForRupeshPandey
बता दें कि हाल ही में हजारीबाग जिले के बरही लखना दुलमहा में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस दौरान दो समुदाय में युवकों के बीच झड़प हुईं थी, जिसमें युवक रूपेश पांडेय(18) की पिटाई से मौत हो गई थी. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना था कि रूपेश पांडेय हत्याकांड मामले में अभी तक मॉब लिंचिंग की बात सामने नहीं आई है और यह हत्या पुरानी रंजिश को लेकर बताई गई थी.
अन्य खबरें
Petrol Diesel Rate: 16 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल स्थिर
रामगढ़-रांची हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ने पांच वाहनों को रौंदा, 5 की मौत
Gold Silver 15 February: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना में गिरावट, चांदी महंगी