क्या झारखंड में लगेगा राष्ट्रपति शासन, भाजपा सांसद ने सदन में की ऐसी मांग

रांची. जहां देश में एक बार फिर कोरोनावायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. इस वक्त झारखंड की सियासत में लगातार हलचल बनी हुई है. राज्य में पंचायत चुनाव न कराए जाने का मुद्दा लगातार गरमा रहा है. इसे लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोरेन सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. इसके अलावा दुबे ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
कहा-कोरोना सिर्फ बहाना
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना का बहाना बनाकर झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराना चाह रही है. पंचायतों को अधिकार देने वाले कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल के दौरान ये आरोप लगाया कि झारखंड में पंचायतों को अधिकार देने वाले कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. कोरोना की आड़ में झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराया जा रहा है.
झारखंड में अगस्त से रोजगार की बयार, सोरेन सरकार का नौकरी-भर्ती का बंपर प्लान
भ्रष्टाचार चरम पर
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कोरोना महामारी का बहाना बनाया जा रहा है, जबकि झारखंड के पड़ोसी के राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल में कोरोना काल में भी पंचायत चुनाव कराये गये. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था में भ्रष्टाचार चरम पर है और राज्य सरकार को कमीशन मिल रहा है. दुबे ने कहा कि इस मामले में सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए और झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
अन्य खबरें
अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति को लीक से हटकर कर्ज दे बैंक- हेमंत सोरेन
धड़ल्ले से फेसबुक पर बिक रहा अवैध हथियार, SSP रांची ने दिए जांच के आदेश
झारखंड में हज के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाला आरोपी नौशाद आलम गिरफ्तार