भोजपुरी-मगही भाषा के मुद्दे पर राजनीतिक बवाल, सीएम सोरेन पर भाजपा हमलावर

Somya Sri, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 10:43 AM IST
  • भाजपा के कई नेता सीएम हेमंत सोरेन पर भाषा के मुद्दे पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भोजपुरी भाषा को लेकर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

रांची: भोजपुरी और मगही भाषा को बाहरी भाषा बताना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भारी पड़ गया है. उनके इस बयान के बाद से भाजपा सीएम सोरेन पर हमलावर है. भाजपा के कई नेता सीएम सोरेन पर भाषा के मुद्दे पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भोजपुरी भाषा को लेकर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि, " सीएम का बयान इनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केवल उर्दू को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं."

वहीं इससे पहले भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने ट्वीट कर कहा था कि, खुला प्रश्न सभी गठबंधन दलों से, इंटरव्यू में मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के भोजपुरी,मगही भाषाएँ बोलने वालों के लिए जो विचार हैं क्या वे सहमत हैं? जिनसे राजधर्म की उम्मीद की जाती है क्या किसी विशेष व्यक्ति या वारदात के आधार पर पूरे समाज को अपमानित करने का अधिकार उन्हें है?

रांची: PLFI उग्रवादी संगठन के नाम पर ठेकेदार को मिली धमकी, 5 दिन में 50 लाख रुपये की मांग

मालूम हो कि सीएम हेमंत सोरेन ने एक इंटरव्यू में भोजपुरी और मगही भाषा पर हमला करते हुए कहा था कि ये झारखंड की भाषा नहीं है और उन्होंने इसे स्थानीय भाषा मानने से इंकार कर दिया. उन्होंने भोजपुरी और मगही भाषा के खिलाफ कहा कि, भोजपुरी और मगही बोलने वाले डॉमिनेट लोग है. आंदोलन के दिनों में भोजपुरी बोलने वाले लोग झारखंड के लोगों पर अत्याचार करते थे.

हेमंत सोरेन ने आगे कहा था कि आंदोलन के दिनों में आंदोलनकारियों के छाती पर पैर रखने और महिलाओं की इज्जत लूटते वक्त भोजपुरी में ही गालियां दी जाती थी. मगही-भोजपुरी झारखंड की भाषा नहीं है. उन्होंने कहा था कि झारखंड का बिहारीकरण नहीं होने दिया जाएगा. हेमंत सोरोन के इस बयान के बाद बीजेपी उनके इस बयान का जोरदार विरोध कर रही है.

अन्य खबरें