दीपक प्रकाश का सोरेन सरकार पर हमला, बोले- जंगलराज की सीमा रेखा को लांघ गया झारखंड
- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवम् सांसद दीपक प्रकाश ने नक्सली हमले और सिमडेगा मॉब लॉन्चिग को लेकर झारखंड सरकार पर आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह सरकार की विफलता है और यहां जंगलराज की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

रांची (भाषा). भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि यह सरकार की विफलता है और यहां जंगलराज की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बीजेपी ने सोरेन सरकार पर यह आरोप झारखंड के चाईबासा में पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले को लेकर लगे है. जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या और सिमडेगा में एक ग्रामीण की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार दिया गया था.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवम् सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि दोनों घटनाएं साबित करने के लिए काफी हैं कि यहां जंगलराज की सीमा भी लांघी जा चुकी है, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है.
मॉब लिंचिंग: परिजनों के सामने युवक को पहले पत्थर से कूचा, फिर जिंदा जलाया
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक जी पर नक्सली हमले और उनके दो सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की खबर सुनकर मर्माहत हूं. राज्य में विधि व्यवस्था एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति दयनीय एवं गंभीर है.
अर्जुन मुंडा ने सिमडेगा की घटना पर कहा कि ग्रामीणों ने संजू प्रधान नामक व्यक्ति को जिंदा जला दिया. मैं इस घटना की तीव्र निंदा करता हूं और इस मामले की यथाशीघ्र जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता हूं. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
अन्य खबरें
रांची में इंस्पेक्टर की पत्नी ने फंदे से लटकर घर में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
रांची: सेल्फी लेने के दौरान तमासीन फॉल में डूबने से युवक की मौत, 3 दिन बाद भी नहीं मिला शव
कोरोना बेकाबूः रांची समेत 6 जिलों में ही 620 नए केस, कुल 753 एक्टिव केस