तीमारदारों को सर्दी से राहत दिला रहा रिम्स अस्पताल का कंबल बैंक

रांची :राजधानी के रिम्स अस्पताल ने मरीजों के साथ आए उनके तीमारदारों को सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए अनूठा तरीका खोज निकाला है. रिम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बार सर्दी के सीजन की शुरूआत होते ही कंबल बैंक स्थापित किया है. रिम्स के इस प्रयास को सराहा ते हुए तीमारदार ऐसी सुविधा अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में भी शुरू किए जाने पर जोर दे रहे हैं.
राजधानी के रिम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से पहली बार कंबल बैंक की शुरुआत 11 दिसंबर 2020 को की गई. कंबल बैंक से कंबल पाने के लिए रिम्स प्रबंधन बतौर जमानत राशि के रूप में ₹200 जमा करा रहा है. उक्त धनराशि जमा करने वाले को रिम्स प्रशासन कंबल देता है. संबंधित तीमारदार की ओर से कंबल वापस करने पर उसे उसकी जमानत राशि रिम्स प्रशासन वापस भी कर रहा है.
इससे रिम्स अस्पताल में मरीज के साथ आए तीमारदारों को सर्दी से बचने का पुख्ता निशुल्क साधन प्राप्त हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन की माने तो कंबल बैंक से अब तक 1000 लोग जमानत राशि जमा कर कंबल ले जा चुके हैं. 700 के करीब लोग कंबल वापस भी कर चुके हैं. रिम्स प्रबंधन की इस सुविधा को अस्पताल के तीमारदार खूब सराह रहे हैं.
रांची : 3 मिनट में सबसे अधिक दही खाओ, इनाम पाओ
तीमारदार कहते हैं कि अस्पताल प्रशासन कि यह सुविधा मॉडल के रूप में उभरी है. ऐसी सुविधा राजधानी के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में भी होनी चाहिए. वही रिम्स प्रशासन का कहना है कि इस बार यह सुविधा प्रयोग के तौर पर शुरू की गई थी. कंबल बैंक शुरू करने से पहले इस बैंक में 650 कंबल रखे गए थे. बाद में कमरों की संख्या और बढ़ाई गई. इस बैंक को स्थापित करने में सामाजिक संस्थाओं ने भी योगदान दिया है.
अन्य खबरें
रांची: जनजाति चित्रकला की कार्यशाला में कलाकारों ने भरे कल्पना के रंग
रांची में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप शुरू, जानें फुल डिटेल्स
रांची: मुख्यमंत्री सोरेन ने HDFC बैंक की दो नए शाखाओं का डिजिटल उद्घाटन किया
लोहड़ी पर धमाचौकड़ी करने की तैयारी में जुटी रांची नागरिक समिति