तीन दिन से लापता युवती की कुएं से मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Mar 2021, 10:30 AM IST
  • नामकुमा थाना क्षेत्र में कुएं से एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती पिछले कुछ दिनों से लापता थी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर).

रांची: शुक्रवार को जिले के नामकुमा थाना क्षेत्र में एक कुएं से युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती पिछले कुछ दिनों से लापता थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

पूरा मामला नामकुना थाना क्षेत्र के लाली रोल टोली का है. यहां शुक्रवार से एक युवती का शव कुएं से बरमाद किया गया. युवती की पहचान सगुन कुमारी (21) के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है. मृत युवती के परिजनों के मुताबिक युवती का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती पिछले तीन से लापता थी. जिसको लेकर परिजन प्रेमी के घर भी गए थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

पेट्रोल डीजल आज 6 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम

वहीं, शुक्रवार की सुबह युवती का शव घर के पास ही एक कुएं में देखा गया. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत युवती के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अवैध पार्किंग शुल्क से निपटने को निगम ने तय किए 27 पार्किंग स्पॉट, देखें लिस्ट

 

अन्य खबरें