प्रेमिका को कार से ले जाने आया आशिक, मां ने किया विरोध तो उन्हें भी ले गया साथ

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 2:50 PM IST
  • झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के गोटियां गांव में एक नाबालिग लड़की को प्रेमी द्वारा घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब प्रेमी के इस कदम का युवती की मां ने विरोध किया तो युवक मां को भी कार में अपने साथ ले गया.
प्रेमी के इस कदम का युवती की मां ने विरोध किया तो युवक मां को भी कार में अपने साथ ले गया

रांची:झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के गोटियां गांव में एक नाबालिग लड़की को प्रेमी द्वारा घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब प्रेमी के इस कदम का युवती की मां ने विरोध किया तो युवक मां को भी कार में अपने साथ ले गया. बताया जा रहा है कि लड़की का आशिक नालंदा बिहार से पूरी योजना के साथ लड़की को साथ में भगा ले जाने के लिए वहां आया था. युवक का नाम चंदन कुमार बताया जा रहा है.

युवक कार में नाबालिग प्रेमिका को बैठाकर निकल ही रहा था कि इस बीच युवती की मां की इसपर नजर पड़ी. नाबालिग लड़की की मां ने युवक के इस कदम का विरोध किया तो चंदन कुमार ने कार के ड्राइवर के सहयोग से प्रेमिका की मां को भी जबरन कार में बैठा लिया. इसके बाद वह तेजी से बालसरिंग रोड की और भाग गया. युवक ने बालसरिंग रोड पर प्रेमिका की मांग को कार से उतार दिया और वहां से फरार हो गया.घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. इस मामले की सूचना परिजनों द्वारा एसएसपी की दो गई, जिनके निर्देश पर रिंग रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कार का नंबर निकाला गया.

रांची: मुख्यमंत्री सोरेन ने HDFC बैंक की दो नए शाखाओं का डिजिटल उद्घाटन किया 

ओरमांझी थाना पुलिस ने रिंग रोड पर बैरिकेडिंग कर आने वाले वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान ही युवक कार से वहां आते हुए दिखाई दिया. कार रोककर जब पुलिस ने पड़ताल की तो प्रेमी जोड़ा उसमें बैठा नजर आया. वहीं, पीछे से पहुंची तुपुदाना पुलिस ने भी जोड़े को हिरासत में ले लिया और कार भी जब्त कर ली. नाबालिग लड़की के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी चंदन और कार ड्राइवर रंजन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

अन्य खबरें