रांची के कांके में कुंआ निर्माण में हुआ घोटाला, जाने कैसे हुआ इसका खुलासा

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Jun 2021, 3:06 PM IST
  • रांची के कांके प्रखंड में छह से अधिक मनरेगा में कुंआ बनाने के नाम पर घोटाला किया गया है. यह घोटाला प्रखंड के कर्मचारियों की मिलीभगत से बिचौलियों ने 1.55 लाख की रकम का घपला कर लिया.
रांची के कांके में कुंआ निर्माण में हुआ घोटाला, जाने कैसे हुआ इसका खुलासा

रांची. राजधानी रांची के कांके प्रखंड के छह पंचायतों में कुंआ खोदने के नाम पर घोटाला करने का मामला सामने आया है. जिसमें बिचौलियों और प्रखंड कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण आज तक जनवरी में शुरू हुए कुंआ बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं जब काम कुंआ खोदकर बिना उसे पूरा बनाए छोड़ दिया गया तो लाभुक ब्लाक पहुचने लगे. जिसके बाद यह घोटाला सबसे के सामने उजागर हुआ है.

जानकारी के अनुसार कांके के सुकुरहुटू पंचायत में सावधानी कुजूर को मनरेगा के तहत कूप निर्माण योजना के तहत कुंआ बनाने की स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद उसने इसके काम मे मजदूरों को लगा दिया. कुंआ भी 32 फिट तक खोद लिया गया, लेकिन इसके लिए आपूर्तिकर्ता ने कोई भी निर्माण सामग्री वहां पर नहीं गिरवाई. वहीं जब वह इसकी जानकारी के लिए ब्लॉक पहुंचा तो पूरा मामला सामने आया. साथ ही यह भो पता चला कि बिचौलियों और प्रखंड के कर्मियों की मिलीभगत से 1.55 लाख रुपए कुंआ निर्माण के लिए दिया जा चुका है.

हॉर्स ट्रेडिंग केस में पूर्व CM रघुवर की बढ़ेंगी मुश्किलें! ACB कोर्ट में सुनवाई

इसी बीच यास तूफान और बारिश के कारण कुंआ आधा धस भी गया. वहीं अब समस्या आन खड़ी है कि कुआं की खुदाई दोबारा कैसी की जाए. अब मानसून भी आने आने वाला है. ब्लॉक में जब इसकी खबर अधिकारियों को हुई तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए. साथ ही वह खुद भी वहां जाकर स्थिति देखेने जाने गए. यह बात जब इस बात की खबर बिचौलियों को हुई तो उन्होंने सभी जगह पर एक ट्रक बालू, एक गाड़ी ईट, एक गाड़ी चिप्स और 10 बोरी सीमेंट गिरवा दी. ऐसा ही हाल उरांव, उपरकोनकी, राहड़ा, सोहराई और महावीर उरांव, सुकुरहुटू पंचायत का है.

अन्य खबरें