BSNL झारखंड में जल्द शुरू करेगा 4जी सेवा, महंगे कॉल और डेटा रेट से मिलेगी राहत

Indrajeet kumar, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 5:07 PM IST
  • बीएसएनएल नए साल में झारखंड के कई शहरों में 4G सेवा शुरू करने जा रहा है. BSNL ये सेवा झारखंड के रांची, जमशेदपुर, बोकारों सहित अन्य शहरों में शुरू करने जा रहा है. इसके लिए बीसएनएल मार्च तक ग्राहकों को फ्री में सिम देगा. इस सेवा शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को महंगे कॉल और इंटरनेट दरों से राहत मिलने की उम्मीद है.
बीएसएनएल झारखंड में जल्द शुरू करेगा 4जी सेवा

रांची. बीएसएनएल नए साल में झारखंड में 4G सेवा शुरू करने जा रहा है. ये सेवा झारखंड की राजधानी रांची समेत जमशेदपुर, बोकारों सहित अन्य शहरों में शुरू करने वाला है. इसके लिए BSNL जरूरी तैयारी में जुट गया है. कंपनी ने 4G सेवा मुहैया करने के लिए जरूरी उपकरणों और मशीनों का ऑर्डर दे दिया है. कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह ने बताया कि निजी कंपनियां अपने कॉल और डाटा की दरों में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी है. वहीं दूसरी तरफ BSNL ने दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. बीएसएनएल के इस कदम से ये उम्मीद लगाया जा रहा है कि ग्राहकों को महंगे कॉल और डेटा दरों से राहत मिलेगी.

देश के इन राज्यों में भी शुरू किया जाएगा 4G सर्विस

बीएसएनएल ग्राहकों को जोड़ने के लिए मार्च 2022 तक फ्री में सिम देगा. इस सर्विस के लिए कंपनी वाइमैक्स स्प्रैक्ट्रम इस्तेमाल करेगी. इस स्प्रैक्ट्रम का आवंटन बीएसएनएल को साल 2010 में 3जी की निलामी के बाद कंपनी को दिया गया था. लेकिन कंपनी उस ववक्त इसे लौटने की पेशकश की थी. कंपनी की दलील थी ये टेक्नोलॉजी बेहतर काम करने में सक्षम नहीं है. लेकिन कंपनी ने बाद में ये लगा कि ये तकनीक 3 जी ही नहीं बल्कि 4जी सेवा देने के लिए भी कारगर है. कंपनी के महाप्रबंधन केके सिंह ने कहा कि बीएसएनएल इस सेवा को देश के अन्य राज्यों में भी शुरू करने वाली है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत अन्य सर्कलों में भी इस सेवा को शुरू किया जाएगा.

खुशखबरी! झारखंड में अब स्कूलों में ही बनेगा जाति प्रमाण पत्र

क्या है खूबी और खामी

4G टेक्नोलॉजी की शुरुआत आज से एक दशक पहले हो चुकी थी लेकिन तब ये तकनीक आम ग्राहकों के लिए नहीं था. 4G का अर्थ है फोर्थ जेनरेशन यानि चौथी पीढ़ी की तकनीक. इस तकनीक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इससे 100mbps से लेकर 1gbps तक की डेटा स्पीड मिल सकती है. 4G टेक्नोलॉजी 3G के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से काम करता है. वहीं इस तकनीक की कुछ खामियां भी हैं. इस तकनीक में बैटरी की अधिक खपत होती है. साथ ही अच्छे स्मार्टफोन का होना भी जरूरी है. इस हिसाब से 4G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए महंगे गैजेट की जरूरत होगी.

अन्य खबरें