रांची: BOB की सीनियर मैनेजर ने लगाई फांसी, पति पर प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 10:03 AM IST
  • शिल्पी के भाई ने बताया कि बहन की शादी के बाद पता चला कि राकेश शर्मा नशे का आदी है. वह हर तरह का नशा करता है. राकेश इंजेक्शन से लेकर ड्रग्स तक लेता है. इस दौरान विरोध करने पर वह शिल्पी को प्रताड़ित करता था.
बैंक ऑफ बड़ौदा की सीनियर मैनेजर शिल्पी सोनम ने फांसी लगा ली. (प्रतिकात्मक फोटो)

रांची. बैंक ऑफ बड़ौदा की अपर बाजार शाखा में कार्यरत सीनियर मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा की सीनियर मैनेजर शिल्पी सोनम ने शुक्रवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. शिल्पी के पति हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहते हैं. पिछले दिनों वह अपने पति के घर गई थी, जहां उसने फांसी लगा ली. घटना के बाद शिल्पी का शव कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला. जबकि इस शिल्पी के परिजनों ने मर्डर करार देते हुए पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृत महिला मैनेजर के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मृत मैनेजर शिल्पी सोनम के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, शिल्पी सोनम रांची में बैंक ऑफ बड़ौदा की अपर बाजार में सीनियर मैनेजर के रूप में पदस्थापित थी. इससे पहले वह हरियाणा में कार्यरत थी, लेकिन पति से परेशान होकर रांची ट्रांसफर करा लिया था. तीज के मौके पर शिल्पी अपने पति से मिलने हरियाणा गई थी.

सोरेन सरकार 8वीं के छात्रों को पैसा नहीं सीधे साइकिल देगी, क्वालिटी से नहीं होगा समझौता

शिल्पी मूल रूप से रांची की रहने वाली थी. जून 2014 में राकेश शर्मा के साथ उनकी शादी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, मृत शिल्पी के दो बच्चे हैं. बेटा तकरीबन पांच साल का है जबकि बेटी की उम्र करीब 10 माह है. शिल्पी के भाई दीपक के बयान पर हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई की है. सोनम के भाई ने बताया कि बहन की शादी के बाद पता चला कि राकेश शर्मा नशे का आदी है और वह हर तरह का नशा करता है. उसने आगे बताया कि राकेश इंजेक्शन से लेकर ड्रग्स तक लेता था. इस दौरान विरोध करने पर वह शिल्पी को प्रताड़ित करता था.

अन्य खबरें