CAT 2021: रांची समेत 20 IIM में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
- रांची समेत देश के 20 IIM में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट http://iimcat.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर रखी गई है.

रांची: CAT 2021 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. रांची समेत देश के 20 IIM में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट http://iimcat.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर रखी गई है. परीक्षा 28 नवंबर को देश के 158 शहरों में होगी.
इसमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा. ये परीक्षा 3 सत्र में होगी. टेस्ट के स्कोर के आधार पर IIM के साथ ही कई अन्य संस्थानों में अभ्यर्थी एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. टेस्ट में शामिल होने के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1100 रुपये फीस और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 2200 रुपये फीस देनी होगी.
रांची में बकाया बिजली के बिल की वसूली के लिए अभियान, 7439 के कनेक्शन कटे
एक अभ्यर्थी को एक साथ कई IIM के लिए अप्लाई करने के लिए केवल एक ही बार रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए परीक्षा केंद्र के रूप में 6 शहरों का चयन करना होगा. आवेदन करते समय वैलिड ई-मेल और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है.
सर्राफा बाजार 4 अगस्त का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी हुआ सस्ता
रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा का परिणाम जनवरी 2022 के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकता है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 4 अगस्त का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम
रांची से शुरू होने जा रही लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट, लोगों को होगी सुविधा
रांची स्टेशन से अवैध शराब की सप्लाई करने वाले दो आरोपी अरेस्ट, 48 बियर कैन जब्त
पांच धाराओं से मिलकर बना है रांची का पंचघाघ झरना, महाभारत काल से जुड़े हैं तार