CBSE Term 1 Result: इस सप्ताह आएगा सीबीएसई 10वीं 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट? जानें अपडेट
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं 12वीं टर्म 1 परीक्षा रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं. विद्यार्थी सीबीएसई कक्षा 10, 12 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख पाएंगे.

रांची. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं टर्म-1 एग्जाम रिजल्ट जल्द जारी होंगे. सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 परिणाम 2021 को लेकर हाल ही में अपडेट आया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणाम इस सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे. बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी तक बोर्ड परीक्षा टर्म 1 के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं. इस सप्ताह सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 के परिणाम घोषित होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट जारी हाेते ही छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना दी जाएगी.
विद्यार्थी सीबीएसई 10वीं, 12 वीं रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कोर कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे और साथ में डाउनलोड भी कर सकेंगे. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in के माध्यम से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. संभव है कि पिछले साल की तरह इस बार भी परीक्षा परिणाम उमंग ऐप और एसएमएस के जरिये उपलब्ध हो.
RRB NTPC Result: 20 गुना ज्यादा परीक्षार्थी होंगे पास, जल्द जारी होगा रिजल्ट
कोई भी छात्र नहीं होगा फेल
बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा. सीबीएसई टर्म 1 के रिजल्ट में सीबीएसई के अंतिम परिणाम में 50 प्रतिशत वेटेज होगा, जो टर्म 2 परीक्षा के बाद तैयार किया जाएगा. स्कूलों के आंतरिक मूल्यांकन अंक भी टर्म 1 अंक में शामिल किए जाएंगे. छात्रों को टर्म 2 की परीक्षा के बाद उनकी अंतिम मार्कशीट और परिणाम मिलेंगे. सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12 वीं टर्म 2 परीक्षाओं के लिए जल्द ही डेट शीट जारी हो सकती है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल, 2022 के लिए निर्धारित हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल cbseacademic.nic.in पर जारी किया जाएगा. सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. विद्यार्थी अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं.
अन्य खबरें
दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा महादानी मंदिर, पार्क और हॉल का होगा निर्माण
Petrol Diesel Rate: 7 मार्च को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
सात मांगो को लेकर आजसू पार्टी आज झारखंड विधानसभा का करेगी घेराव, सुरक्षा सख्त