शराब का धंधा छोड़ खुद का कारोबार शुरू करने वाली महिलाओं को CM सोरेन ने किया सम्मानित

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 12:21 PM IST
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर पिछले साल फूलो झानो आशीर्वाद अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया.
(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

रांची. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 13456 महिलाओं को सम्मानित किया. ये सभी ऐसी महिलायें थीं जिन्होंने हड़िया-दारू बेचना छोड़ अपना व्यवसाय शुरू किया. दरअसल, ये महिलाएं आज होटल, ढाबा, दुकान चला रही हैं. जबकि कई महिलाएं बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर गांवों में बैंकिंग दीदी का काम कर रही हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कल तक इन महिलाओं को हड़िया-दारू बेचने की वजह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ती थी. लेकिन अब सम्मानवाली जिंदगी मिल रही है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर पिछले साल फूलो झानो आशीर्वाद अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया. यह पैसा महिलाओं को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से दिया गया था. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और साड़ी देकर सम्मानित किया. साथ ही इस मौके पर सखी दीदियों को वर्चुअल माध्यम से 13.45 करोड़ की राशि दी गई.

पुलिया के तेज बहाव में बहा सब्जी विक्रेता, ढूंढने को बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर जेएसएलपीएस द्वारा फूलो झानो आशीर्वाद अभियान अंतर्गत आजीविका उपलब्धता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही सीएम ने दीदी हेल्प लाइन सेंटर शुरू किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 25 लाख सखी दीदियों को बीमा योजना से जोड़ा गया है. सीएम सोरेन ने इस मौके पर हड़िया-दारू बेचना छोड़ अपना कारोबार शुरू करने वाली महिलाओं से बातचीत भी की.

अन्य खबरें