रांची: CID SP की क्षेत्रीय DSP संग बैठक, अपराधियों का जिलावार तैयार होगा डोजियर
- बुधवार को इस मसले पर सीआईडी एसपी कार्तिक एस ने सभी जोन के क्षेत्रीय डीएसपी और सभी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी जोन के क्षेत्रीय डीएसपी और सभी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों के साथ अबतक उपलब्ध डोजियर की समीक्षा की.

रांची. झारखंड में संगठित होकर अपराधिक गैंग चलाने वालों की अब खैर नहीं. दरअसल, ऐसे सीआईडी ऐसे अपराधिक गैंगों की सूची तैयार कर रही है. साथ ही जिलावार ऐसे अपराधियों का डोजियर भी तैयार किया जा रहा है. बुधवार को इस मसले पर सीआईडी एसपी कार्तिक एस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक में सभी जोन के क्षेत्रीय डीएसपी और सभी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारी मौजूद रहे.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीआईडी एसपी कार्तिक एस ने सभी जोन के क्षेत्रीय डीएसपी और सभी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों के साथ अबतक उपलब्ध डोजियर की समीक्षा की. यह समीक्षा जिलावार की गई. इस दौरान सीआईडी एसपी ने इस बात की जानकारी ली कि राज्य के सभी जिलों में कितने लोग फरार घोषित किए गए हैं, साथ ही कितनों के लिए पुरस्कार का ऐलान किया गया है.
झारखंड हाईकोर्ट ने साहिबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की CBI जांच का आदेश
सीआईडी एसपी ने सभी जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह जिलावार संगठित अपराध, शातिर गैंग के सारे अपराधियों की सूची तैयार करें. साथ ही इस बात की जानकारी दी गई कि संपत्ति मूलक अपराध मसलन डकैती, लूट, गृहभेदन, वाहन, मोबाइल की चोरी व चोरी के सामान की खरीद करने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है. यह सूची जिलावार तैयार की जा रही है. सीआईडी एसपी ने जिलों के क्राइम ब्रांच प्रभारियों से यह जानकारी मांगी कि संगठित गैंग के कितने अपराधी जेल में बंद हैं, कितने सजायाफ्ता या विचाराधीन हैं. साथ ही बताया कि अलग-अलग तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को चिन्हित किया जा रहा है. ऐसे अपराधियों की अलग सूची बनाई जा रही है.
अन्य खबरें
सीआईडी ने जारी किए आंकड़े, लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े
जमीन घोटाले मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, अब होगी सीआईडी जांच
अब सीआईडी करेगी डीजे आलोक हत्याकांड की जांच, एनएचआरसी का आदेश
लखीराम बास्की की मौत की जांच अब सीआईडी करेगी