CIP Ranchi Recruitment: सीआईपी रांची में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट समेत 51 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन
- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री (CIP) रांची में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. रांची के सीआईपी में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर सहित 51 पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 21 सितंबर 2021 से पहले आवेदन करें.
रांची. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री (CIP) रांची में नौकरी का मौका देख रहे लोगों के पास सुनहरा मौका है. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री (CIP) रांची ने हाल ही में नौकरी से संबंधित एक विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन के अनुसार सीआईपी में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर सहित 51 पदों पर नौकरी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए आवेदन 21 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2021 है. उम्मीदवार आवेदन प्रारूप के माध्यम से केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) रांची नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन को अच्छे से भरकर जमा कर सकते हैं.
वहीं सीआईपी में निकली इन नौकरी के पदों की बात करें तो क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट के 1 पद, नर्सिंग ऑफिसर के 45 पद, असिस्टेंट सायकोलॉजिस्ट के 1 पद, फार्मासिस्ट के 1 पद, नीडल वीमेन के 1 पद, टेलर के 1 पद, और कुक के 1 पद के लिए नौकरी के लिए आवेदन निकले हैं.
अगर इन पदों की योग्यता और सेलरी की बात करें तो उम्मीदवारों के पास क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट के पद के लिए सायकोलॉजी एवं फिलोसोफी में पीजी डिग्री के साथ 2 वर्षों का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए सैलरी लेवल-07 के तहत 44900-142400 रुपये है. इसके लिए आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए. इसके साथ नर्सिंग ऑफिसर के लिए 30 साल की आयु होनी चाहिए और इसके लिए योग्यता बीएससी (नर्सिंग), स्टेट नर्सिग काउंसिल में नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके लिए सैलरी लेवल-07 के तहत 44900-142400 रुपये ही दी जाएगी.
IIT छात्र की तकनीक रखेगी 30 दिन तक सब्जी ताजा, मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
असिस्टेंट सायकोलॉजिस्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल हो, इसके साथ ही सायकोलॉजी में पीजी डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए सैलरी लेवल- 06 के तहत 35400-112400 रुपये है. इसके साथ ही फार्मिसिस्ट के लिए 25 साल की आयु हो और योग्यता के लिए कक्षा 12वीं के साथ फार्मेसी में 2 वर्षों का डिप्लोमा एवं स्टेट नर्सिग काउंसिल में नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. इसके लिए सैलरी लेवल- 05 के तहत 29200-92300 रुपये दी जाएगी.
12वीं पास के लिए मौका, राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन
नीडल वीमेन के पद के लिए 30 साल की आयु निर्धारित की गई है और इसके लिए योग्यता कक्षा 10वीं के साथ प्रासंगिक फील्ड में आईटीआई एवं प्रासंगिक क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव रखा है. इसमें सैलरी लेवल-02 के तहत 19900-63200 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही टेलर के पद के लिए 25 साल की आयु सीमा है और इसमें योग्यता और सैलरी नीडल वीमेन के समान है. वहीं कुक के पद के लिए 25 साल की आयु सीमा है और इसके लिए योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ कुक में 2 वर्षों का अनुभव भी है. इसके लिए भी सैलरी लेवल-02 के तहत 19900-63200 रुपये रखी गई है.
अन्य खबरें
रांची: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल डीजल आज 4 सितंबर का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़ी तेल की कीमत
झारखंड DGP को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, दो हफ्ते में जवाब देने का निर्देश