रांची रेडिसन ब्लू होटल के पास गांजा खरीद-बेच में मारपीट, चाकूबाजी में 3 घायल

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 12:43 PM IST
  • होटल के गेट के पास स्थित झोपड़ी वाले होटल में गांजा बिक्री की बात सामने आने पर दो युवक होटल संचालक से उलझ गए और होटल संचालक धनी शंकर के साथ मारपीट की बात बढ़ते-बढ़ते चाकूबाज़ी की घटना में तब्दील हो गई
रांची रेडिसन ब्लू होटल के पास गांजा खरीद-बेच में मारपीट, 3 घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: रांची के रेडिसन ब्लू होटल के पास झोपड़ी वाले होटल में गांजा बेचने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. होटल के गेट के पास स्थित झोपड़ी वाले होटल में गांजा बिक्री की बात सामने आने पर दो युवक झोपड़ी वाले होटल संचालक से उलझ गए और होटल संचालक धनी शंकर के साथ मारपीट की बात बढ़ते-बढ़ते चाकूबाज़ी की घटना में तब्दील हो गई, जिसमें 3 लोग घायल भी हो गए. घायलों में शाहिद अंसारी,दिले अंसारी और रमीज राजा नामक युवक शामिल है.

युवकों और होटल संचालक के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. होटल संचालक के पक्ष में कुछ लोग आए और मारपीट करने वाले युवकों को पीटते हुए वहां से खदेड़ा. इसमें कडरू निवासी अपराधिक किस्म का युवक सोनू उर्फ सन्नाटा और एक अन्य युवक चोटिल हो गया.

IPS नीरज सिन्हा होंगे झारखंड के नए डीजीपी, एमवी राव पद से हटाए गए

जबकि इस झड़प में होटल संचालन करने वाला धनी शंकर भी घायल हुआ हैं. मिली जानकारी के अनुसार होटल के पास गांजा खरीदने के लिए सोनू के साथ एक अन्य युवक पहुंचा था. इस दौरान वहां के होटल संचालक से मारपीट हो गई. मारपीट के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 

रांची में मैराथन धावक से छीना मोबाइल, पुलिस से की शिकायत तो उल्टा लगी फटकार

घटना की सूचना मिलने के बाद चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के घायलों को गुरुनानक अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस दोनों पक्षों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच गांजा तस्करी वाले एंगल से भी कर रही है कि कहीं कोई गांजा तस्करी बड़ी गैंग तो इसमें शामिल नहीं है.

अन्य खबरें