झारखंड में नक्सल ऑपरेशन के लिए CM हेमंत सोरेन ने केंद्र से मांगे 10 IPS अफसर

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 4:17 PM IST
  • झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को होम मिनिस्ट्री से प्रदेश के लिए दस आईपीएस ऑफिसर की मांग किया है. सीएम ने कहा कि राज्य में आईपीएस अधिकारियों की कमी है. राज्य के 24 जिलों में से 19 जिलें उग्रवादियों से परेशान हैं.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)

रांची : झारखंड के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से अपने राज्य के लिए दस इंडियन पुलिस सर्विस के ऑफिसर (आईपीएस) की मांग की है. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने इसके पीछे राज्य के 24 जिलों में से 19 जिलों में उग्रवादियों के प्रभाव को बताया है. साथ ही हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि सिविल सेवा परीक्षा साल 2020 में चयनित आईपीएस अधिकारियों में से 10 आईपीएस अधिकारियों को झारखंड राज्य के जिलों के लिए दे दिया जाए.

आपको बता दें झारखंड राज्य में आए दिन नक्सल की घटनाएं होती रहती हैं. इन नक्सलवादी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बड़े पुलिस अधिकारी की जरूरत होती है. इनके कंट्रोल के लिए राज्य में 149 स्वीकृत कैरेड फोर्स के विरुद्ध बस 113 अधिकारी ही मौजूद हैं. जबकि राज्य में 93 अधिकारियों की भर्ती की गई है. जबकि 20 अधिकारियों को प्रमोशन देकर काम कराया जा रहा है.

Ranchi: झारखंड में इन छात्राओं की आर्थिक सहायता करेगी हेमंत सोरेन सरकार

झारखंड राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने आईपीएस अधिकारियों के संबंध में होम मिनिस्ट्री से अनुरोध करने के प्रस्ताव पर अपना अप्रूवल दे दिया है. फिलहाल हेमंत सोरेन के इस मांग पर केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से भी कोई स्पष्टीकरण का जवाब नहीं आया है.

अन्य खबरें