CM हेमंत सोरेन काफिला हमले पर DGP का बयान-साजिश में शामिल लोगों को कठोर सजा

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 12:42 PM IST
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार शाम किशोरगंज के पास जबरन काफिला रोक दिया गया और उसपर हमला किया गया. इस घटना पर झारखंड डीजीपी ने बयान दिया है कि दोषियों को कुचल दिया जाएगा. गुंडागर्दी को बर्दाश नहीं किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को जबरन रोकने और हमला करने वालों को कठोर सजा दिलाई जाएगी.

रांची. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का सोमवार शाम काफिला रोकने और हमला करने के मामले पर डीजीपी ने बयान दिया है जिसमें उन्होनें साफ शब्दों में कहा कि हमला करने की सुनियोजित साजिश रची गई थी और घटना में शामिल किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. डीजीपी ने कहा कि ऐसे लोगों को कुचल दिया जाएगा, गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. झारखंड डीजीपी ने कहा घटना में जो लोग शामिल होंगे उनको कठोर सजा दिलाई जाएगी. 

ओरमांझी में सिर कटी युवती की लाश मिलने पर डीजीपी ने मीडिया से कहा कि घटना को बलात्कार का नाम ना दिया जाए जबतक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ना आ जाए. झारखंड के डीजीपी ने कहा कि जांच चल रही है. प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है और लाश ओरमांझी के जंगल में फेंक दी गई.

फर्जीवाड़ा! एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के नाम पर चल रहा ट्रैफिक पुलिस अभियान

बता दें कि ओरमांझी में रेप के बाद युवती की हत्या करने के मामले में सोमवार को किशोरगंज चौक पर जमकर बवाल हुआ और उस दौरान लोगों ने सीएम के काफिले को जबरन रोक दिया. लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हेलमेट और डंडे फेंके. सीएम के काफिले पर हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. जिसके बाद सीएम को रुट बदलकर आवास पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले की घटना में कई थानेदार घायल हो गए. घायल पुलिसवालों को मेडिका में भर्ती कराया गया था.

मानव तस्करी पर सख्त RPF टीम, एक महीनें में किया दर्जनों बच्चों का रेस्क्यू   

ओरमांझी में युवकी के रात बलात्कार के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई जिसके बाद पुलिस पूरे इलाके में युवती के कटे सिर को खोजती रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने किशोरगंज चौक को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने मांग थी कि जल्द युवती के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए.

अन्य खबरें