सोरेन सरकार ने बांग्लादेश से मंगाया रेमडेसिविर तो SC ने केंद्र से पूछा ये सवाल
- कोरोना वायरस को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हो रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से झारखंड सीएम हेमंत सोरेन द्वारा बांग्लादेश से रेमडेसिविर मांगे जाने के मामले पर जवाब मांगा है.

रांची। कोरोना वायरस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई की जा रही है और इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से झारखंड सीएम हेमंत सोरेन द्वारा बांग्लादेश से रेमडेसिविर मांगे जाने के मामले पर जवाब मांगा है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के लिए नेशन प्लान से जुड़े मामले पर सुनवाई के बीच सुप्रीम कोर्ट की ट्रिपल बेंच ने झारखंड सरकार की ओर से बांग्लादेश से रेमडेसिविर इंजेक्शन मांगे जाने का मामला उठाया गया और केंद्र से इसके बारे में सवाल पूछा गया है.
कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख को चुना है. सुनवाई के दौरान झारखंड के साथ साथ आठ अन्य राज्यों को ऑक्सिजन सप्लाई दिए जाने को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार ने एफिडेविट दायर किया और कहा कि हमने केंद्र सरकार से लगभग साढ़े तीन लाख से ज्यादा वैक्सीन मांगे थे लेकिन 30 अप्रैल तक झारखंड को सिर्फ 21 हज़ार डोज ही उपलब्ध कराये गए. साथ ही अदालत को यह भी बताया गया कि गुजरात से 17 हज़ार ऑक्सीजन सिलेंडर मांगे गए हैं, लेकिन अब तक आपूर्ति नहीं की गई है.
रांचीः बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी पर दागी गोली, इलाज के दौरान मौत
झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में कोरोना के कारण दिन प्रतिदिन बिगड़ती हालत को देखते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने खुद संज्ञान लिया है और इसपर सुनवाई की जा रही है. देश में कोरोना संक्रमण की वजह से हुई गंभीर स्थिति और मरीजों को ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए परेशानियां उठाते देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही मामले को संज्ञान में लेते हुए ऑक्सीजन और अन्य जरूरी दवाओं की आपूर्ति के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार, सभी राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया था.
कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट संग अपनाएं ये तरीके, मिलेगा फायदा
अन्य खबरें
रांची में संक्रमित पुलिसवालों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यालय से फंड की मांग
पेट्रोल डीजल आज 1 मई का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव
रांचीः बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी पर दागी गोली, इलाज के दौरान मौत