Jharkhand Budget: झारखंड में हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त, पढ़ें बजट घोषणाएं

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 3:40 PM IST
  • झारखंड बजट 2022 -23 पेश कर दिया गया है। इस बार के झारखंड बजट में गरीबों और किसानों को हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. झारखंड बजट इस बार 1 लाख 1 हजार 101 करोड़ का पेश किया गया है.
सोरेन सरकार ने किया 1 लाख 1 हजार 101 करोड़ का झारखंड बजट पेश, जानें प्रमुख घोषणाएं

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने 3 मार्च गुरुवार को झारखंड बजट 2022-23  विधानसभा में पेश किया. झारखंड बजट को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आज  एक लाख एक हजार 100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोक कल्याण के विचार के साथ काम कर रही है. इस बजट में राज्य के गरीबों को पेट्रोल अनुदान पर दिया जा रहा है. किसानों को संपन्न जीवन और युवाओं को रोजगार के मौके प्रदान करना हमारा लक्ष्य है. इसके साथ ही वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कई बड़ी घोषणाएं की है.

झारखंड बजट में इस बार छात्रों के खास योजना की तयारी की है. साथ ही भूमिगत पाइपलाइन के जरिए खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा. इस साल एग्री स्मार्ट योजना की शुरुआत होगी. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सिमा 10 लाख तक किया जाएगा. जल संसाधन के लिए 1894 करोड़ लगाया जाएगा. इस साल  किसानों के लिए 25 करोड़ का कॉर्पस फंड दिया जाएगा. साथ ही यूनिवसर्ल पेंशन स्कीम पर जोर दिया जाएगा. बजट प्रस्ताव में बुजुर्गों को आसरा देने पर जोर और  मनरेगा में 12 करोड़ पचास लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया है.

झारखंड बजट 2022: सोरेन सरकार का छात्रों को तोहफा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सीमा 10 लाख तक

इसके साथ ही झारखंड बजट में मासिक 100 यूनिट बिजली मुफ्त की घोषणा भी की गई. वहीं 1800 करोड़ की बिजली सब्सिडी दी जाएगी. वहीं 1000 पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट बनाया जाएगा. साथ ही झारखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 लाख बच्चों को गर्म पोशाक दी जाएगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा खर्च, मनरेगा में 12 करोड़ पचास लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य, कृषि ऋण माफी योजना में 2 लाख 11 हजार 530 किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

अन्य खबरें