CM सोरेन ने की 7 नए PSA ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, बोले- कोरोना से लड़ने को तैयार
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सात नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम सोरेन ने कहा कि कोरोना वायरस के तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार तैयार है.

रांची (भाषा). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सात नए पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 के बीच राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी हैं और सरकार महामारी की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार है. सीएम सोरेन ने इन साथ नए पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया. वहीं इन्हे पाथ ऑर्गेनाइजेशन नामक संस्था के सहयोग से राज्य के विभिन्न अस्पतालों में स्थापित गया है.
सीएम सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है. ताकि लोगों को उनके घर के पास स्थित अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सीय लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सरकार द्वारा जो भी स्वास्थ्य संरचनाएं खड़ी की गई हैं, उनका कोरोना महामारी के अलावा भविष्य में भी बेहतर इस्तेमाल हो.
झारखंड पुलिस की कार्रवाई, PLFI प्रमुख के 8 सहयोगी अरेस्ट, BMW, जीप समेत 77 लाख बरामद
सीएम सोरेन ने कहा कि लगभग दो वर्ष पहले जब कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में दस्तक दी थी तो झारखंड भी इससे अछूता नहीं रहा. हमारी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती राज्य में जांच सुविधा उपलब्ध न होने की थी. लेकिन आज हर जिले में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं. कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर और अत्याधुनिक कोबास मशीन भी यहां है.
सीएम सोरेन ने कहा कि अस्पतालों में लगभग 25 हज़ार बिस्तर उपलब्ध हैं और अब राज्य में ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, आईसीयू तथा वेंटीलेटर की भी पर्याप्त उपलब्धता है. सोरेन ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि चिकित्सीय संसाधनों की कमी से किसी मरीज को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच बेहतर प्रबंधन के साथ हमने कोरोना के खिलाफ जंग शुरू की और सभी ने देखा है कि पहली दो लहरों को नियंत्रित करने में काफी हद तक कामयाबी हासिल की. अभी तीसरी लहर चल रही है और इसे भी काबू में करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
अन्य खबरें
रांची रिंग रोड पर नेवरी से नामकुम वाया बूटी तक बनेगी फोरलेन, सीएम सोरेन ने दी मंजूरी
रांची में बेखौफ अपराधी ! हथियार दिखाकर पुलिसवालों से ही लूटी बाइक
रांची का ऐसा घर जहां हमेशा के लिए छत पर उतर गया हवाई जहाज, देखने आते हैं लोग
रांची: युवक के सिर में गोली मार कर की हत्या! धुर्वा में रिंग रोड पर फेंका शव